India vs England 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनको मैदान से अस्पताल ले जाया गया था। चोट इतनी गंभीर थी कि पंत ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे, हालांकि मैच के दूसरे पंत ट्रीटमेंट लेकर दर्द में भी बल्लेबाजी करने उतरे थे। दूसरे दिन पंत ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक भी लगाया था, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी के दौरान पंत के खिलाफ एक गंदी चाल चली, जिसकी काफी आलोचना भी हो रही है।
स्टोक्स ने पंत के चोटिल पैर को किया टारगेट
दूसरे दिन रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर के जल्दी आउट होने के बाद ऋषभ पंत फिर से बल्लेबाजी करने आए। हालांकि इस दौरान वे पूरी तरह से फिट नहीं थे और उनको दौड़ने में थोड़ी दिक्कत भी हो रही थी। बेन स्टोक्स की एक गेंद पर पंत ने दौड़कर सिंगल ले लिया था, इस दौरान स्टोक्स ने पंत के उस पैर की तरफ ध्यान से देखा, जिसपर चोट लगी थी। इसके बाद स्टोक्स ने पंत के इसी पैर को टारगेट करते हुए यॉर्कर गेंद डालने का प्रयास किया। स्टोक्स ने लगातार पंत के पैर को टारगेट किया।
Pure dedication 🇮🇳🫡
Even Ben Stokes couldn’t hold back the praise as @RishabhPant17 showed next-level grit, batting through injury & still scoring for the team.#ENGvIND 👉 4th TEST, DAY 2 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/Y3btplYguV pic.twitter.com/bJmYy70n8U
---विज्ञापन---— Star Sports (@StarSportsIndia) July 24, 2025
स्टोक्स ने चटकाए थे 5 विकेट
पहली पारी में कप्तान बेन स्टोक्स ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। स्टोक्स ने गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए थे। पहली पारी मे स्टोक्स ने साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज और वाशिंगटन सुंदर को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। जिसके चलते टीम इंडिया की पहली पारी 358 रनों पर सिमट गई थी।
📸 RISHABH PANT
-Taking blows on hand also 🤯
Ben Stokes is bowling aggressive spell #INDvsENGTest pic.twitter.com/8KhIHRUqrg— Cricket iq desk 🏏 (@criciqdesk) July 24, 2025
इंग्लैंड की मैच पर पकड़ मजबूत
इस मैच पर अब इंग्लैंड की पकड़ मजबूत दिखाई दे रही है। दूसरे दिन मेजबान ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए महज 2 विकेट खोकर 225 रन बना लिए थे। इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन बेन डकेट 94 और जैक क्रॉली 84 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा और अंशुल कंबोज ने 1-1 विकेट हासिल किया था।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ऋषभ पंत को लेकर शार्दुल ठाकुर का खुलासा, चोट के बावजूद कैसे कर रहे थे बल्लेबाजी?