India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। मैच में चार दिन का खेल खत्म हो गया है। फिलहाल मैच काफी रोमांचक हो चला है। चौथे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की दूसरी पारी को 192 रनों पर ही समेट दिया था, जिसके बाद इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया के सामने 193 रनों का लक्ष्य है। हालांकि दूसरी पारी में चौथे दिन टीम इंडिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने मैच में वापसी के संकेत दे दिए। अब टीम इंडिया को लॉर्ड्स में 39 साल पहले वाली कहानी दोहरानी होगी, जिसके चलते शुभमन गिल की कप्तानी में लॉर्ड्स के मैदान पर नया इतिहास लिखा जाएगा।
39 साल पहले मिली थी जीत
टीम इंडिया ने लॉर्ड्स के मैदान पर 7 मैचों में लक्ष्य का पीछा किया है, जिसमें से टीम को महज एक मैच में ही जीत मिल पाई है। ये जीत भारतीय टीम को 39 साल पहले 1986 में मिली थी। उस वक्त भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए लॉर्ड्स में 134 रन बनाने थे। इस मैच को टीम इंडिया ने 5 विकेट से अपने नाम किया था। अब टीम इंडिया के पास चेज करते हुए 39 साल बाद लॉर्ड्स में जीत हासिल करने का मौका है। हालांकि वैसे इस मैदान पर टीम इंडिया 3 बार जीत हासिल कर चुकी है, लेकिन चेज करते हुए भारतीय टीम को महज एक ही बार जीत मिल पाई है।
– Day 5 at Lord’s.
– India need 135 runs.
– England need 6 wickets.WE’RE ALL SEATED FOR ONE OF THE MOST ICONIC FINISHES. 🤯🇮🇳 pic.twitter.com/sekB1RNXMq
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 13, 2025
चौथे दिन टीम इंडिया ने गंवाए 4 विकेट
दूसरी पारी में टीम इंडिया की चौथे दिन शुरुआत बेहद खराब रही। टीम इंडिया को 5 रन के स्कोर पर पहला बड़ा झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा। इस पारी में जायसवाल बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद करुण नायर के रूप में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा, इस पारी में नायर ने 14 रन बनाए।
वहीं तीसरा और सबसे बड़ा झटका भारत को कप्तान शुभमन गिल के रूप में लगा, जो महज 6 रन बनाकर आउट हुए। वहीं चौथा विकेट आकाश दीप के रूप में गिरा, जो 1 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद है। टीम इंडिया को अब पांचवें दिन इस मैच को जीतने के लिए 135 रन बनाने होंगे।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: वाशिंगटन सुंदर की फिरकी के आगे तहस-नहस हुई इंग्लैंड, 4 क्लीन बोल्ड कर मचाई तबाही