India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 387 रन बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में जो रूट ने शानदार शतक लगाते हुए 104 रनों की पारी खेली थी। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 145 रन बना लिए थे। इस सीरीज में एकबार फिर से करुण नायर का फ्लॉप शो देखने को मिला। जिसके चलते अब करुण पर टीम इंडिया से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
करुण नायर का कटेगा टीम इंडिया से पत्ता!
करुण नायर को 8 साल के बाद टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला है। इस सीरीज से पहले नायर को साल 2017 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखा गया था, जिसके बाद से ये खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर चल रहा था। हालांकि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके नायर ने 8 साल के बाद टीम इंडिया में फिर से अपनी जगह बनाई और उनको इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया, लेकिन अभी तक करुण इस दौरे पर अपने खराब प्रदर्शन से सभी को निराश किया था। इस खिलाड़ी से भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन लगातार फ्लॉप होने के चलते करुण पर टीम इंडिया से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में करुण नायर को बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत मिल गई थी लेकिन वे इसको ज्यादा देर बरकार नहीं रख पाए। दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए करुण नायर 40 रन बनाकर आउट हो गए थे। इससे पहले एजबेस्टन टेस्ट में भी करुण कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे।
एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में उनके बल्ले से 31 और दूसरी पारी में 26 रनों की पारी निकली थी। अब अगर लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भी इस खिलाड़ी का प्रदर्शन का ऐसा ही रहता है तो करुण का टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: Joe Root के नाम हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक झटके में पीछे छूटे राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ