---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन नंबर-1 बल्लेबाज को जसप्रीत बुमराह ने ऐसे किया ढेर, देखें शानदार VIDEO

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज हैरी ब्रूक फ्लॉप साबित हुए। जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के सामने हैरी ब्रूक चमका खा गए और महज 11 रन बनाकर आउट हुए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Jul 11, 2025 07:50
IND vs ENG
भारत बनाम इंग्लैंड

India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। पहले दिन इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए। इस दौरान इंग्लैंड को 4 बड़े झटके भी लगे। जो रूट अपने शतक से महज 1 रन दूर है। वहीं टीम इंडिया की तरफ से पहले दिन नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए थे, हालांकि सभी गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। जिस तरह से जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में नंबर-1 बल्लेबाज हैरी ब्रूक को बोल्ड किया वो गेंद काफी कमाल की थी।

बुमराह के सामने नहीं चला नंबर-1 बल्लेबाज

इस मैच के शुरुआती सेशन में जसप्रीत बुमराह को कोई विकेट नहीं मिल पाई थी, जो टीम इंडिया के लिए थोड़ा चिंता का विषय था क्योंकि बुमराह अक्सर पहले सेशन में ही 1 या 2 विकेट निकाल लेते हैं लेकिन पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बुमराह के सामने समझदारी से बल्लेबाजी की, लेकिन बुमराह कहा रुकने वाले थे। उन्होंने पहले दिन का पहली सफलता हैरी ब्रूक के रूप में ली। बुमराह की शानदार गेंद के आगे टेस्ट में नंबर-1 बल्लेबाज हैरी ब्रूक चारोखाने चित होकर बोल्ड हो गए थे। पहली पारी में हैरी महज 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

---विज्ञापन---

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 251 रन बनाए। लॉर्ड्स के मैदान पर एकबार फिर से जो रूट को कमाल की बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। इस मैदान पर रूट का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक लॉर्ड्स में 7 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं, जिसके बाद अब रूट लॉर्ड्स में आठवां शतक लगाने से महज 1 रन दूर है।

बुमराह-जडेजा को मिली 1-1 सफलता

पहले दिन जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को 1-1 सफलता मिल पाई थी। जहां बुमराह ने हैरी ब्रूक को आउट किया तो वहीं जडेजा ने ओली पोप को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। जबकि पिछले मैच के हीरो रहे आकाश दीप को पहले दिन कोई सफलता नहीं मिल पाई।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: मजाक-मजाक में ये क्या कह गए रवि शास्त्री? भारतीय खिलाड़ी को लाइव कमेंट्री में कह दिया ‘जोकर’

First published on: Jul 11, 2025 07:50 AM

संबंधित खबरें