India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट का आज पांचवां दिन है और टीम इंडिया जीत से 7 विकेट दूर है। दूसरी पारी में भी भारतीय टीम ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से दूसरी पारी में शानदार शतक देखने को मिला। इसके साथ ही टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार वो कारनामा करके दिखाया है जो आजतक विराट कोहली की कप्तानी में भी नहीं हो पाया था।
टीम इंडिया ने 1 मैच में बनाए 1000 से ज्यादा रन
अभी तक इस सीरीज में टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी शानदार रही है। लीड्स में खेले गए पहले मैच में भी टीम इंडिया की तरफ से 5 शतक देखने को मिले थे, लेकिन खराब फील्डिंग और गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया इस मैच को हार गई थी। वहीं अब दूसरे टेस्ट मैच में एकबार फिर से भारतीय बल्लेबाजों ने रनों का पहाड़ खड़ा करके दिखाया है। दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 1014 रन बनाए, जिसमें से पहली पारी में 587 और दूसरी पारी में 427 रन बनाए थे। इसके साथ टीम इंडिया ने शुभमन गिल की कप्तानी में पहली बार किसी टेस्ट मैच में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
1⃣0⃣1⃣4⃣
An incredible show with the bat in Edgbaston!
---विज्ञापन---For the first time ever, #TeamIndia registered more than 1000 runs in a single Test match 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND pic.twitter.com/q2FTSmysVp
— BCCI (@BCCI) July 5, 2025
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया कई सालों तक टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 रही थी, लेकिन कभी एक मैच में 1000 या उससे ज्यादा रन नहीं बना पाई थी। टीम इंडिया अब टेस्ट मैच में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाली पांचवीं टीम बन गई है। सबसे पहले ये कारनामा इंग्लैंड ने करके दिखाया था। साल 1930 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में 1121 रन बनाए थे। जो अब तक टेस्ट मैच सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है।
दूसरी पारी में गिल ने लगाया शतक
इस सीरीज में शुभमन गिल कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। पहले मैच में भी उनके बल्ले से शतक देखने को मिला था। वहीं एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में गिल ने दोहरा शतक लगाते हुए 269 रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद अब दूसरी पारी में चौथे दिन कमाल की बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ने 162 गेंदों पर 161 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 13 चौके और 8 छक्के शामिल थे। इसके अलावा दूसरी पारी में टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 69, ऋषभ पंत ने 65 और केएल राहुल ने 55 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें:- वैभव सूर्यवंशी ने एक झटके में 4 खिलाड़ियों को पछाड़ा, ये कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज