India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाने वाला है। पहले मैच में मिली हार को भुलाकर शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया एजबेस्टन में जीत हासिल करके सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी। वहीं एजबेस्टन में आज पहले दिन के खेल पर बारिश का साया मंडरा रहा है। दूसरी तरफ मैच में टॉस का भी अहम रोल होने वाला है।
टॉस जीतना चाहेंगे शुभमन गिल
एजबेस्टन में टीम इंडिया आजतक कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। ऐसे में एकबार फिर से इस मैदान पर भारत के सामने कड़ी चुनौती होने वाली है। वहीं इस मैच में टॉस का भी अहम रोल होने वाला है। शुभमन गिल टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे, क्योंकि इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। इस मैदान पर अभी तक 56 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 23 और बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 18 मैच जीते हैं। इसके अलावा 15 मैच एजबेस्टन में ड्रॉ रहे हैं। टीम इंडिया ने एजबेस्टन में अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 में खेला था, इस मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट हार मिली थी।
Energised for Edgbaston 🙌
Gearing up for the 2nd #ENGvIND Test 👌👌#TeamIndia pic.twitter.com/XNnOWC3WyC
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) July 1, 2025
एजबेस्टन में टीम इंडिया ने अभी तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें से भारत को 7 मैचों में हार सामना करना पड़ा था, जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा था। ऐसे में टीम इंडिया इस बार इतिहास बदलना चाहेगी। जिसके लिए टीम इंडिया को बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और फील्डिंग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
बारिश का मंडरा रहा खतरा
पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से 6 जुलाई तक एजबेस्टन में खेला जाएगा। वहीं इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है, जिसका असर पहले दिन के खेल से ही देखने को मिल सकता है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मुताबिक पहले दिन बारिश के 82 फीसदी आसार है, इसके अलावा मैच के समय पूरे दिन बादल छाए रह सकते हैं। जिसके चलते तेज गेंदबाजों को मदद मिलती हुई दिखाई दे सकती है। वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है।
ये भी पढ़ें:- मेडन टी20 अर्धशतक, पहली बार इंग्लैंड दौरे पर आईं अमनजोत कौर का धमाल, भारत ने जीता मैच