India vs Bangladesh Series Rescheduled: भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जल्द ही एक्शन में नजर आने वाले थे लेकिन अब चीजों में देरी होगी। बीसीसीआई ने हाल ही में बड़ा ऐलान किया है। कुछ समय पहले बताया गया था कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत की वनडे और टी20 सीरीज को रद्द कर दिया गया है। हालांकि, अब बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि दोनों देशों के बीच भविष्य में सीमित ओवरों के खेल से जुड़ी श्रृंखला होगी।
बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट
बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर आकर ऐलान किया कि उन्होंने और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अगस्त 2025 में होने वाली 3 मैचों की एकदिवसीय और टी20 सीरीज को स्थगित कर दिया है। इसे अब सितंबर 2026 में करने का फैसला किया गया है। दोनों देशों ने आपस में चर्चा करके यह फैसला लिया है। यह बदलाव भारत और बांग्लादेश के शेड्यूल को ध्यान में रखकर किया गया है। बीसीसीआई ने यह भी बताया कि आने वाले समय में इन मैचों की तारीख और जगह का खुलासा कर दिया जाएगा।
🚨 NEWS 🚨
Rescheduling of India’s white-ball Tour of Bangladesh.
---विज्ञापन---Details 🔽 #TeamIndiahttps://t.co/qaOWJBgJdu
— BCCI (@BCCI) July 5, 2025
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में दिख सकता है रोहित शर्मा-विराट कोहली का जलवा
विराट कोहली और रोहित शर्मा, दोनों ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं। उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने करियर को आगे बढ़ाने और उसपर फोकस करने का फैसला किया है। जब अगस्त 2025 में टी20 के साथ वनडे सीरीज का ऐलान हुआ था, तो उस समय फैंस बेहद उत्साहित थे कि उन्हें विराट और कोहली का जलवा दोबारा भारतीय टीम की जर्सी में देखने को मिलेगा।
अब यह सीरीज आगे बढ़ा दी गई है। विराट कोहली और रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ देखने के लिए फैंस को इंतजार करना पड़ेगा। प्रशंसक यह मानकर चल रहे हैं कि 2027 के विश्व कप में विराट और रोहित, दोनों खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में यह माना जा सकता है कि रो-को की जोड़ी अगले साल बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैचों में उतरती हुई नजर आ सकती है। जल्द ही बीसीसीआई और बीसीबी द्वारा सीरीज का कार्यक्रम सामने लाया जा सकता है। इससे फैंस का उत्साह दोगुना होगा।
ये भी पढ़ें:- वैभव सूर्यवंशी ने शतक जड़कर रच दिया इतिहास, छक्कों की बारिश करके उड़ाया इंग्लिश गेंदबाजों का होश