India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा चुका है। जिसको टीम इंडिया ने 280 रनों से जीत लिया था। इस मैच में पंत ने लगभग 2 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में एंट्री हुई थी। चेन्नई टेस्ट में पंत ने शानदार कमबैक किया। हर कोई पंत का ये कमबैक देखकर खुश दिखा, कप्तान रोहित शर्मा से लेकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे आर अश्विन तक ने पंत की जमकर तारीफ की।
वहीं पहले मैच की दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए पंत को बांग्लादेश टीम की फील्डिंग सेट करते हुए देखा गया। पंत का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हुआ। वहीं मैच के बाद पंत ने खुलासा करते हुए बताया कि आखिर क्यों उन्होंने बांग्लादेश की फील्डिंग सेट की थी?
Always in the captain’s ear, even when it’s the opposition’s! 😂👂
Never change, Rishabh Pant! 🫶🏻#INDvBAN #IDFCFirstBankTestSeries #JioCinemaSports pic.twitter.com/PgEr1DyhmE
---विज्ञापन---— JioCinema (@JioCinema) September 21, 2024
फील्डिंग सेट करने को लेकर पंत का खुलासा
भारतीय टीम जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रहे थे तो क्रीज पर ऋषभ पंत थे, इस पंत को बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करते हुए देखा गया। पंत का ये अंदाज हर किसी को पसंद भी आया। इतना ही नहीं पंत के कहने पर मेहमान टीम अपनी फील्डिंग को भी सेट करती हुई दिखी।
Pant on viral moment pic.twitter.com/orWa1Si7vU
— PantMP4. (@indianspirit070) September 22, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: चेन्नई में रविंद्र जडेजा ने गेंद-बल्ले से किया बड़ा काम, इस मामले में निकल गए सबसे आगे
वहीं पंत ने मैच के बाद बताया कि, हम अक्सर इस बारे मे बात करते हैं कि क्रिकेट को कैसे बेहतर किया जाए, चाहे अपनी टीम हो या दूसरी। वहां पर कोई फील्डर नहीं था, जबकि दो फील्डर एक जगह खड़े थे। जिसके बाद मैंने कहा वहां एक ही फील्डर रखना है।
पंत ने लगाया था शानदार शतक
दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने कमाल की पारी खेली। इस पारी में पंत के बल्ले से शतक निलका था। पंत ने 128 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली थी। जिसमें 13 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं पहली पारी में पंत ने 39 रन बनाए थे। टीम इंडिया और फैंस को पंत के टेस्ट क्रिकेट में इस तरह के कमबैक का ही इंतजार था। अब पंत अगले टेस्ट मैच में धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें:- UPL 2024: यूएसएन इंडियंस ने नैनीताल को हराकर जीता खिताब, युवराज चौधरी ने खेली विस्फोटक पारी