Ravindra Jadeja Record: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश की टीम को आसानी से मात दी। टीम ने 280 रनों से जीत दर्ज करते हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में वैसे तो गेंद और बल्ले से स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने सुर्खियां बटोरीं, जिन्होंने एक ही मैच में शतक और पांच विकेट लेने का कारनामा किया। लेकिन यहां बात टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की भी करनी जरूरी है, जिन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
जडेजा ने पहली पारी में टीम को उस मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला, जब टीम 144 रनों पर छह विकेट गंवा चुकी थी। उन्होंने यहां अश्विन के साथ सातवें विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 376 रनों तक पहुंचाया। 35 साल के इस खिलाड़ी ने यहां 86 रनों की पारी खेली। उन्होंने सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद से कमाल दिखाते हुए दूसरी पारी में तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके, जहां बांग्लादेश की टीम 234 रनों पर सिमट गई और यह मैच 280 रनों से हार गई।
RAVINDRA JADEJA!🫡🔥 pic.twitter.com/Dw9rJ1CbiS
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) September 20, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह
रवीन्द्र जड़ेजा ने रचा इतिहास
अपने इस प्रदर्शन के दम पर जडेजा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार एक मैच में फिफ्टी जड़ने और पांच से अधिक विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं। जडेजा ने अपने करियर में 12वीं बार यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस मामले में साथी खिलाड़ी आर अश्विन को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 11 बार यह कारनामा किया है।
𝙏𝙝𝙚 𝙡𝙚𝙜𝙚𝙣𝙙 𝙤𝙛 𝘼𝙨𝙝𝙬𝙞𝙣 𝙖𝙣𝙙 𝙅𝙖𝙙𝙚𝙟𝙖 😎
Are Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja the greatest spin pair in Test cricket? 🤔 pic.twitter.com/eoiUZd4HqP
— Cricket.com (@weRcricket) September 17, 2024
अश्विन-जडेजा ने ही किया 10 बार कारनामा
बता दें कि अश्विन और जडेजा ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने करियर में 10 से अधिक बार यह अविश्वसनीय ऑलराउंड उपलब्धि हासिल की है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर महान ऑलराउंडर कपिल देव हैं, जिन्होंने यह कारनामा सात बार किया है। वहीं हरभजन सिंह ऐसा तीन बार कर चुके हैं। इन सभी खिलाड़ियों के अलावा कोई और नहीं है, जिसने यह उपलब्धि दो से ज्यादा बार हासिल की हो।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह