India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने अभी तक सबसे खतरनाक गेंदबाजी की है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बुमराह से खौफ खाते हैं। गाबा टेस्ट की पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने 6 विकेट अपने नाम किए थे, इसके अलावा बल्लेबाजी भी उनकी काफी अच्छी रही थी। वहीं अब गूगल भी बुमराह का फैन बन गया है।
गूगल को बुमराह पर है विश्वास
दरअसल तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह से प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर ने उनकी बल्लेबाजी को लेकर सवाल किया था। जिसपर बुमराह ने जवाब दिया था कि, “यह एक दिलचस्प सवाल है। लेकिन, आप मेरी बल्लेबाजी क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं। आपको गूगल का इस्तेमाल करके देखना चाहिए कि टेस्ट ओवर में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं।” प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान का बुमराह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसपर अब गूगल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
I only believe in Jassi Bhai 💪 https://t.co/Vs0WO5FfdJ
---विज्ञापन---— Google India (@GoogleIndia) December 17, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में क्यों फ्लॉप हो रहे हैं रोहित शर्मा? चेतेश्वर पुजारा ने दिया जवाब
The Modern Day Great – Jasprit Bumrah can Bowl, can Bat, can Lead, can Field and can do anything which many other can’t do 👏🏻
👉🏻 That’s why @Jaspritbumrah93 🇮🇳 is on the Top of every Elite List 🐐#INDvsAUS pic.twitter.com/fQrUwnTmBf
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) December 17, 2024
गूगल ने एक्स पर बुमराह की इस वीडियो को रिपोस्ट करके लिखा कि, “मैं केवल जस्सी भाई पर विश्वास करता हूं।” यानी अब गूगल भी भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का फैन बन गया है। बुमराह लगातार टीम इंडिया के लिए हर फॉर्मेट में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। दुनिया भर के पूर्व दिग्गज भी बुमराह की गेंदबाजी का लोहा मान रहे हैं। अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
Jasprit Bumrah strikes once again. Tired of saying The Greatest there was, the greatest there is, the greatest there will ever be. pic.twitter.com/hmeIuHNHjI
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) December 18, 2024
ये भी पढ़ें:- VIDEO: भारत ने चौथे दिन कैसे बचाया फॉलोऑन, केएल राहुल ने खोले राज