लंच ब्रेक के दौरान फिर से बारिश देखने को मिली। जिसके चलते मैच शुरू होने में देरी हो रही है।
India vs Australia 3rd Test Day 4 Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है। आज मैच का चौथा दिन है। तीसरे बारिश के चलते पूरे ओवर नहीं हो पाए थे। टीम इंडिया फिलहाल गाबा टेस्ट में थोड़ी मुश्किल में दिखाई दे रही है। एक बार फिर से भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप साबित हुआ है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल ने फिर से निराश किया है।
नीचे पढ़ें पल-पल की अपडेट्स..
चौथे दिन लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 167 रन बना लिए हैं। टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 278 रन पीछे है। रवींद्र जडेजा 41 और नीतीश कुमार रेड्डी 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
टीम इंडिया को केएल राहुल के रूप में छठा सबसे बड़ा झटका लगा है। राहुल शानदार लय में दिख रहे थे। नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलिया को ये सफलता दिलाई है। राहुल 84 रन बनाकर आउट हुए। भारत का स्कोर 145/6
केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिल रही है। दोनों के बीच 50 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप हो गई है। भारत का स्कोर 141/5
A fine 50-run partnership comes up between @klrahul & @imjadeja 🙌Live - https://t.co/dcdiT9NAoa… #ausvind pic.twitter.com/ykePe9Amt9
— BCCI (@BCCI) December 17, 2024
बारिश के बाद मैच फिर से शुरू हो चुका है। केएल राहुल पर अब टीम इंडिया की उम्मीदें टिकी हैं। राहुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। धीरे-धीरे राहुल अपने शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। भारत का स्कोर 105/5
चौथे दिन फिर से बारिश देखने को मिली है। बारिश के चलते मैच को रोका गया है। फिलहाल केएल राहुल 68 और रवींद्र जडेजा 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत का स्कोर 105/5
केएल राहुल एक बार फिर से शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। चौथे दिन राहुल अर्धशतक लगा चुके हैं। अब टीम इंडिया को राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
चौथे दिन टीम इंडिया को रोहित शर्मा के रूप में पांचवां झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा महज 10 रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस ने रोहित को आउट किया। भारत का स्कोर 99/5