गाबा टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 405 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए।
IND vs AUS 3rd Test Day 2 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जा रहा है। बारिश के कारण पहले दिन का खेल जल्दी खत्म हो गया था। वहीं अब दूसरे दिन बारिश देखने को नहीं मिली, जिसके चलते खेल पूरा हुआ। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने 152 और स्टीव स्मिथ ने 101 रन की पारी खेली। खेल जारी है।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 405 रन बना लिए। टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। बुमराह ने पहले दिन 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी ने 1-1 विकेट हासिल किया।
नीचे पढ़ें दूसरे दिन की हाइलाइट्स…
गाबा टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 400 का आंकड़ा पार कर लिया है। टीम इंडिया के लिए काफी बड़ी चुनौती होने वाली है।
मोहम्मद सिराज ने पैट कमिंस के रूप में ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका दिया है। कमिंस 20 रन बनाकर आउट हुए। सिराज की ये इस मैच की पहली सफलता है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 385/7
जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ट्रेविस हेड की 152 रनों की जोरदार पारी का भी अंत करते हुए अपने पांच विकेट पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम ने 327 रनों के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवा दिया है।
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मिचेल मार्श को भी पवेलियन भेज दिया है। मार्श इस पारी में सिर्फ पांच रन ही बना सके और कोहली को कैच थमा बैठे। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर इस समय 237-5 है।
जोरदार फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड ने गाबा के मैदान पर 150 रन पूरे कर लिए हैं। टीम का स्कोर इस समय 323-4 है।
जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को चौथी बड़ी सफलता दिलाई है। शतकवीर स्टीव स्मिथ 101 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 316/4
गाबा टेस्ट में ट्रेविस हेड के बाद अब स्टीव स्मिथ के बल्ले से भी शानदार शतक देखने को मिला है। स्मिथ का भारत के खिलाफ ये 10वां शतक है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 312/3
गाबा टेस्ट में अब ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। दूसरे सेशन का खेल खत्म हो चुका है। दूसरा सेशन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा है। इस सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने कोई विकेट नहीं गंवाया है। ट्रेविस हेड ने शतक और स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 234/3
एडिलेड टेस्ट के बाद गाबा में भी ट्रेविस हेड की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली है। गाबा में भी ट्रेविस हेड ने शतक जड़ दिया है। 114 गेंदों पर हेड ने शतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 231/3
पहले दो मैचों में फ्लॉप रहने के बाद तीसरे मैच में स्मिथ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। स्मिथ अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 191/3
स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 100 रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 177/3
ट्रेविस हेड की एक बार फिर से शानदार बल्लेबाजी जारी है। हेड ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 155/3
दूसरे दिन 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला है। हेड तेजी से रन बना रहे हैं। हेड 30 और स्मिथ 31 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 121/3
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने लंच-ब्रेक तक तीन विकेट पर 104 रन बना लिए हैं। लंच-ब्रेक तक स्टीव स्मिथ 25 और ट्रेविस हेड 20 रन बनाकर नाबाद हैं।
ऑस्ट्रेलिया टीम ने 100 रन पूरे कर लिए हैं। इस समय क्रीज पर स्टीव स्मिथ 24 जबकि ट्रेविस हेड 19 रन बनाकर नाबाद हैं।
नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया है। मार्नस लाबुशेन 12 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 75/3
दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों पर दबाव बनाना शुरू किया। बुमराह 2 विकेट चटका चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 53/2