---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: एडिलेड में रोहित-विराट की खास तैयारी, अब कंगारूओं पर होगा ‘दोहरा वार’

India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. जिसके लिए भारतीय टीम एडिलेड पहुंच चुकी है. पिछले मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली फ्लॉप साबित रहे थे, लेकिन एडिलेड पहुंचकर कोहली और रोहित ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 21, 2025 13:50
Rohit Sharma-Virat Kohli
Rohit Sharma-Virat Kohli

India vs Australia 2nd ODI: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे समय के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी हुई है. सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया था, जो रोहित-विराट के लिए कुछ खास नहीं रहा था. टीम इंडिया को पहले ही मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब भारतीय टीम एडिलेड में पर्थ की हार का बदला लेने के लिए पहुंच चुकी है. रोहित शर्मा और विराट कोहली से इस बार बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होने वाली है.

रोहित-विराट ने शुरू की तैयारी

लंबे समय के बाद मैदान पर रोहित और विराट की वापसी कुछ खास नहीं रही. पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में ये दोनों खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए, लेकिन अब एडिलेड में रोहित-विराट टीम के लिए बड़ी पारियां खेलना चाहेंगे और जो गलती उन्होंने पर्थ में की थी उससे बचना चाहेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Rishabh Pant बने कप्तान, रजत पाटीदार को भी मिली जगह, साउथ अफ्रीका से भिड़ने के लिए टीम इंडिया-ए का हुआ ऐलान

एडिलेड पहुंचकर रोहित और विराट ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. इन दोनों बल्लेबाजों ने लगभग 1 घंटे तक जमकर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की. पिछले मैच में जहां रोहित शर्मा के बल्ले से महज 8 रन निकले थे तो वहीं विराट कोहली बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे.

---विज्ञापन---

एडिलेड वनडे होगा अहम

पर्थ वनडे जीतकर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. ऐसे में शुभमन गिल की अगुवाी वाली भारतीय टीम के लिए एडिलेड में होने वाला दूसरा वनडे मैच करो या मरो का होने वाला है.

अगर टीम इंडिया इस मैच को जीत लेती है तो सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ जाएगी, वहीं अगर टीम इंडिया को हार मिलती है तो भारतीय टीम सीरीज को भी हार जाएगी. ऐसे में कप्तान शुभमन गिल भी नहीं चाहेंगे की उनका वनडे कप्तानी में डेब्यू सीरीज हार के साथ हो.

ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: दूसरे वनडे के लिए एडिलेड पहुंची टीम इंडिया, फैंस ने किया शानदार स्वागत

First published on: Oct 21, 2025 01:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.