India vs Australia 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिला. इस मैच में लगभग 200 दिनों के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई. जो कुछ खास नहीं रही. इतने समय के बाद रोहित और विराट दोनों की मैदान पर वापसी बेहद खराब रही है, जिससे फैंस के दिल भी टूट गए हैं.
हजारों की संख्या में दर्शक इन दोनों खिलाड़ियों के देखने के लिए पर्थ पहुंचे हैं, वहीं करोड़ों फैंस इन खिलाड़ियों को टेलीविजन और फोन पर देख रहे थे लेकिन दोनों स्टार खिलाड़ियों ने पहले वनडे मैच में फैंस को निराश किया.
रोहित-विराट ने फैंस को किया निराश
जिस पल का करोड़ों क्रिकेट फैंस को इंतजार था वो आ गया है, रोहित शर्मा और विराट कोहली की क्रिकेट मैदान पर वापसी हो चुकी है. पारी की शुरुआत पहले ही तरह रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की. कुछ समय तक रोहित काफी सतर्कता से खेल रहे थे, लेकिन फिर जोश हेजलवुड की अतिरिक्त उछाल वाली गेंद ने रोहित की पारी का अंत कर दिया. इस मैच में रोहित ने 14 गेंदों का सामना किया और उनके बल्ले से 8 रन निकले, जिसमें एक चौका शामिल रहा.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: पर्थ से विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2027 की भरी हुंकार! इशारों ही इशारों में करोड़ों फैंस को दी खुशखबरी
HEART-BREAK FOR INDIAN CRICKET FANS 💔 pic.twitter.com/Ep6sRKuc2M
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2025
इसके बाद विराट कोहली मैदान पर आए और उनसे फैंस को काफी उम्मीदें थी, लेकिन कोहली भी फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. विराट ने मैच में 8 गेंदों का सामना किया लेकिन वे अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे. मिचेल स्टार्क की बाहर जाती एक गेंद पर कोहली ने अपने बल्ले का मुंह खोलने का प्रयास किया, लेकिन वे कैच दे बैठे. विराट कोहली की खराब वापसी ने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: पर्थ में इस खिलाड़ी ने किया वनडे डेब्यू, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के हाथों से मिली कैप