---विज्ञापन---

‘क्रिकेट की दुनिया को चलाता है भारत…’ केविन पीटरसन ने भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज से पहले दिया बड़ा बयान

Kevin Pietersen: केविन पीटरसन ने दुनिया में होने वाली क्रिकेट में भारत का दबदबा माना है। उनका मानना है कि इस समय भारत, दुनिया की क्रिकेट को चला रहा है।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Feb 4, 2025 22:36
Share :

Kevin Pietersen: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि भारत, दुनिया की क्रिकेट को चलाता है। एक इंटरव्यू का हिस्सा बने पीटरसन ने भारत का लोहा माना है। अब उनका बयान चर्चा में है। क्योंकि भारतीय फ्रेंचाइजियां अब इंग्लैंड में भी खुलकर निवेश कर रही हैं।

पीटरसन का बड़ा बयान

बीते दिनों आईपीएल की कई फ्रेंचाइजियों ने इंग्लैंड में आयोजित होने वाली द हंड्रेड लीग की टीमों में हिस्सेदारी खरीदी है। इनमें मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का नाम शामिल है। दोनों फ्रेंचाइजियों ने हाल ही में द हंड्रेड लीग में निवेश किया है। इसके अलावा आईपीएल फ्रेंचाइजियों की दुनिया भर में खेली जाने वाली लीग्स में भी टीमें हैं। पीटरसन को लगता है कि भारत दुनिया भर के क्रिकेट को चला रहा है। एक इंटरव्यू का हिस्सा बने पीटरसन ने कहा कि भारत, क्रिकेट की दुनिया को चलाता है इसलिए, वास्तव में जब आप देखते हैं कि भारत वैश्विक क्रिकेट के लिए क्या कर रहा है, तो पिछले कुछ हफ्तों में अंग्रेजी क्रिकेट में जितनी नकदी डाली गई है, वह आश्चर्यजनक है ये विश्व और अंग्रेजी क्रिकेट के लिए भी शानदार है।

---विज्ञापन---

भारत का दुनिया में दबदबा

इसके अलावा पीटरसन ने कहा कि इंग्लिश क्रिकेट में जो हो रहा है वह हैरान करने वाला है। क्योंकि इंग्लिश क्रिकेट में अधिकतर काउंटी क्रिकेट संघर्ष कर रही हैं और इसलिए अधिकतर हिस्सा भारत पर ही आधारित है। भारतीय फ्रेंचाइजियों ने भी साउथ अफ्रीका में निवेश किया है। मैं पिछले हफ्ते ही दक्षिण अफ्रीका में SA20 का आयोजन कर रहा था । सभी स्टेडियम फैंस से भरे हुए थे। सभी आईपीएल टीमों के मालिक मौजूद थे। हर कोई खुश है। क्रिकेट की गुणवत्ता शानदार है। इसलिए, मुझे लगता है कि यह केवल सकारात्मक हो सकता है।

मौजूदा समय में पीटरसन एक कमेंटटेर की भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा क्रिकेट के मुद्दों पर वह बेबाकी से अपनी राय भी रखते हैं।

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: पहली बार इस टीम ने किया था खिताब पर कब्जा, इस फॉर्मेट में खेली थीं टीमें

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Feb 04, 2025 09:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें