INDCH vs SACH: इंग्लैंड में इन दिनों वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 टूर्नामेंट खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में बीती रात इंडिया चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें युवराज सिंह की इंडिया चैंपियंस को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में साउथ अफ्रीका चैंपियंस के कप्तान एबी डिविलियर्स ने बल्लेबाजी के साथ-साथ कमाल की फील्डिंग का भी नजारा पेश किया। बाउंड्री लाइन पर डिविलियर्स ने ऐसी शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया कि 41 की उम्र में उनकी ऐसी फुर्ती देखकर हर कोई हैरान रह गया। उनकी शानदार फील्डिंग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।
एबी डिविलियर्स की फील्डिंग देख हर कोई हैरान
इमरान ताहिर के ओवर में युसूफ पठान ने एक बड़ा शॉट खेला, जो लगभग लग रहा था कि बाउंड्री के बाहर जाएगा। वहीं एबी डिविलियर्स ने इस गेंद को बाउंड्री के पास डाइव लगाकर कैच किया और फिर साथी खिलाड़ी की तरफ फेंक दिया, जिसके चलते युसूफ पठान को पवेलियन लौटना पड़ा। 41 की उम्र में एबी डिविलियर्स की ऐसी शानदारा फील्डिंग देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी हैरान रह गए। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ONE OF THE GREATEST CATCHES EVER – ITS BY THE SUPERMAN…!!!
---विज्ञापन---– AB DE VILLIERS 🥶🔥 pic.twitter.com/n5nnBp3tD6
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 22, 2025
बल्लेबाजी में मचाया गदर
इससे पहले एबी डिविलियर्स ने बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया था। मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए डिविलियर्स ने 30 गेंदों पर 63 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी के दौरान डिविलियर्स ने 4 छक्के और 3 छौके लगाए थे। जिसके चलते पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए थे।
GOAT DOING GOAT THINGS – AB DE VILLIERS MADNESS IN WCL. 🤯💪 pic.twitter.com/OGv03HaYEJ
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 22, 2025
इसके बाद टीम इंडिया 209 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 18.2 ओवर में 111 रन ही बना पाई थी। इंडिया चैंपियंस की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए स्टुअर्ट बिन्नी ने सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी खेली थी। वहीं इस मैच में इंडिया चैंपियंस के कप्तान युवराज सिंह बल्लेबाजी करने नहीं आए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: शुभमन गिल को थका रही टीम इंडिया की कप्तानी, मैच से पहले दिया बड़ा बयान