Junior hockey World Cup 2025: जूनियर हॉकी विश्व कप 2025 की मेंजबानी 9 साल बाद भारतीय सरजमीं पर हो चुकी है. जूनियर हॉकी विश्व कप में भारतीय टीम ने 28 नवंबर को अपने अभियान की शुरुआत की. तमिलनाडु के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में भारत और चिली के बीच मुकाबला खेला गया. भारत ने शुरुआत में अच्छा खेल दिखाया और शुरू के 10 मिनट अपने नाम कर लिए. इसके बाद गेम में भारतीय टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और चिली की हवा टाइट कर दी. भारत की ओर से दिलजीत सिंह ने शानदार खेल दिखाया. भारत ने 7-0 से जीत हासिल कर ली.
भारत की शानदार जीत
पहले क्वार्टर में भारत और चिली के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को बीजी रखा और एक भी गोल दोनों टीमों की ओर से नहीं हुआ. हालांकि दूसरे क्वार्टर में भारत ने बिना समय बर्बाद किए 1 गोल दागकर बढ़त बना ली थी. इसके बाद भारत की ओर से रोसन कुजूर ने 21वें मिनट में एक और गोल करके भारत की बढ़त 2-0 कर दी थी. इसके बाद भारत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और मात्र 4 मिनट बाद 25वें मिनट में दिलराज ने एक और गोल करके भारत की बढ़त 3-0 कर ली थी.
पहले हाफ के बाद भारत के पास 3-0 की बढ़त थी. इसके बाद 34वें मिनट में भारत ने दिलराज सिंह की बदौलत चौथा गोल दागकर विरोधी टीम के खिलाड़ियों के होश उड़ा दिए. चौथे गोल के बाद भारत ने कुछ सेकंड बाद ही पांचवां गोल दागा और चिली की टीम को चारों खाने चित कर दिया. इसके बाद चौथे क्वार्टर में भारत ने एक और गोल दागा और 5-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. भारत के खिलाड़ियों ने इस मैच में चिली की टीम को बैकफुट पर रखा.
ये भी पढ़ें:- भारत में होने वाले Commonwealth Games 2030 में भी होगा क्रिकेट? अहमदाबाद नहीं इस शहर में होंगे मैच!
ऐसी थी भारत की प्लेइंग 11
प्रिंसदीप सिंह (जीके), रोहित (कप्तान), सुनील बेन्नूर, प्रियोबार्ता तलेम, अनमोल एक्का, अंकित पाल, अड्रोहित एक्का, रोसन कुजूर, मनमीत सिंह, दिलराज सिंह और अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें:- क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर! आयरलैंड ने T20I मैच में बांग्लादेश को किया चारों खाने चित










