India ‘A’ Team: आईपीएल 2025 के बीच बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ‘ए’ टीम का ऐलान कर दिया है। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले ये टीम इंग्लैंड लायंस के साथ अनऑफिशियल टेस्ट खेलेगी। इस टीम का कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को बनाया गया है। इसके अलावा ध्रुव जुरेल को उपकप्तान बनाया गया है। हालांकि इस दौरे के लिए इंडिया ए में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार को शामिल नहीं किया गया, जबकि रजत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। अब इसके पीछे की वजह भी सामने निकलकर आ रही है।
रजत को क्यों नहीं मिली जगह?
आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में टीम कमाल का प्रदर्शन भी कर रही है। दरअसल रजत पाटीदार को 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में चोट लग गई। रजत को ये चोट हाथ की उंगली में लगी थी, जिसके बाद चोट काफी गंभीर साबित हुई है। इसके बाद रिपोर्ट भी सामने आई थी कि रजत आईपीएल 2025 बाकी बचे सभी मैचों से बाहर हो सकते हैं। अब गंभीर चोट के कारण उनको इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम में नहीं चुना गया है। रजत के अलावा आरसीबी के दूसरे खिलाड़ी देवदत्त पड्डिकल को भी इस दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया है। दरअस पड्डिकल भी चोट से जूझ रहे हैं और वे पूरे सीजन से बाहर भी हो चुके हैं।
Why No Rajat Patidar? Is he that bad that you can’t even get him in India A side? pic.twitter.com/yQIs8zAO47
— CHIKU JI❤️💫 (@MaticKohli251) May 16, 2025
---विज्ञापन---
ईशान किशन-करुण नायर को मिला मौका
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन और करुण नायर को इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा शुभमन गिल और साई सुदर्शन को टीम में चुना गया है लेकिन वे पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। ये दोनों खिलाड़ी दूसरे मैच से इंडिया ए के साथ जुड़ेंगे।
इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए का स्क्वाड
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे, शुभमन गिल, साई सुदर्शन।
ये भी पढ़ें:- रोहित-कोहली के संन्यास के बाद इंग्लैंड दौरे से इन 5 प्लेयर्स का भी कट सकता है पत्ता, शमी पर भी गिरेजी गाज?