---विज्ञापन---

IND A vs AUS A: भारत के लिए खतरे की घंटी, 107 रनों पर टीम ढेर, 3 खिलाड़ियों का नहीं खुला खाता

IND A vs AUS A 1st Unofficial Test: इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच गुरुवार से पहला अनऑफिशियल टेस्ट खेला जा रहा है। मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया सिर्फ 107 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Oct 31, 2024 11:00
Share :
Australia Team

India A vs Australia A: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बज गई है, क्योंकि गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इस मैच में भारत के तीन बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। तेज गेंदबाजों के मददगार विकेट का कंगारू गेंदबाजों ने जमकर फायदा उठाया, जिसके सामने भारतीय बल्लेबाजों की एक ना चली। भारत ए के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ जीरो पर आउट होने वाले तीन भारतीय बल्लेबाजों में से थे, जबकि देवदत्त पडीक्कल 36 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। पडीक्कल के अलावा केवल नवदीप सैनी और साई सुदर्शन ही भारत ए के लिए दोहरे आंकड़े तक पहुंचने में सफल रहे।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: IPL 2025 Retentions: जानें सभी 10 टीमों से कौन से खिलाड़ी होंगे रिटेन?

कुछ खास नहीं कर सके नितीश रेड्डी

मैच में अपना 100वां फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे अभिमन्यु ईश्वरन ने केवल 7 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किए गए ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी भी कुछ कमाल नहीं कर सके और सस्ते में आउट हो गए। अनुभवी खिलाड़ी बाबा इंद्रजीत 46 गेंदों तक संघर्ष करते रहे और 9 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा भारत ए टीम में वापसी करने वाले ईशान किशन केवल 4 रन ही बना सके।

ब्रेंडन डोगेट का छक्का

ऑस्ट्रेलिया के लिए 30 साल के ब्रेंडन डोगेट ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 23 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा जॉर्डन बकिंघम ने दो जबकि फर्गस ओ’नील और ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को एक-एक विकेट मिला। भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हुई, जहां टीम ने सैम कोंस्टास को सस्ते में खो दिया, जिनका विकेट मुकेश कुमार ने पहले ओवर में ही ले लिया।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Retention List: राहुल से लेकर ऋषभ पंत तक, 5 बड़े नाम जिन्हें टीमें कर सकती हैं रिलीज

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Oct 31, 2024 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें