---विज्ञापन---

खेल

IND W vs SA W Final: फाइनल से पहले हरमनप्रीत कौर ने भरी जीत की हुंकार, कहा- ‘हम जानते हैं हार का गम, लेकिन इस बार…’

IND W vs SA W Final: टीम इंडिया महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ने के लिए तैयार है. दोनों टीमें अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीतने मैदान पर उतरेगी. ये खिताबी मुकाबला रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बड़ा बयान दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Nov 2, 2025 11:39
Harmanpreet Kaur
Harmanpreet Kaur

Women’s World Cup 2025, IND W vs SA W: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी. ये खिताबी भिड़ंत रविवार, 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम के मैदान पर होगी. दोनों टीमें पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि फाइनल में हारने का गम हम जानते हैं, लेकिन इस बार जीत का एहसास लेना है.

हरमनप्रीत कौर ने फाइनल से पहले दिया बड़ा बयान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल से हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि “हम जानते हैं कि फाइनल जैसे बड़े मैच में हार कर कैसा लगता है. लेकिन इस बार हम सिर्फ जीत का एहसास लेना चाहते हैं. आने वाला दिन हमारे लिए काफी स्पेशल और यादगार होने वाला है. इसके लिए हमने काफी कड़ी मेहनत की है. हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे. फाइनल में हम अपना सब कुछ झोंक देंगे.”

---विज्ञापन---

गौरतलब है कि भारतीय टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है. इससे पहले भारत ने 2005 और 2017 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दोनों ही बार टीम को हार का सामना करना पड़ा था. हरमनप्रीत 2017 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 171 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचाया था. लेकिन फाइनल में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी.

‘फाइनल खेलना गर्व का पल’

एक बार फिर फाइनल में पहुंचने के बाद हरमनप्रीत ने कहा, “फाइनल खेलना हम सब के लिए गर्व का पल है. मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने पिछले दो मैचों में खेला है, उससे पूरे देश को हमारे प्रदर्शन पर गर्व होगा. यह बड़ा मैच है इसके साथ ही हम इस मौके का लुत्फ उठाना चाहते हैं.” वहीं, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब हरमनप्रीत से फाइनल में टीम को प्रेरित करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा,

“जब आप ऐसे मंच पर होते हो जहां वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेलना है तो इससे बड़ी प्रेरणा कुछ और नहीं हो सकती. हमारी पूरी टीम इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. हम एक दूसरे के साथ खड़े हैं और यह दिखाता है कि यह टीम कितनी एकजुट है. उन्होंने कहा कि भारत इस मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार है और टीम ने इसकी तैयारी काफी पहले शुरू कर दी थी.”

ये भी पढ़ें- Women’s World Cup Final: वर्ल्ड चैंपियन बनते ही होगी पैसों की बारिश! महिला टीम को BCCI दे सकता है इतने करोड़ का इनाम

टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 339 रनों का रिकॉर्ड रन चेज करके फाइनल में एंट्री मारी है, जबकि साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रनों के बड़े अंतर से रौंदकर फाइनल में जगह बनाई है. दोनों ही टीमें अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीतने मैदान पर उतेरगी और महिला वर्ल्ड कप को नया चैंपियन मिलने वाला है. टीम इंडिया के पास अपने घर में वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.

ये भी पढ़ें- PAK vs SA: बाबर आजम के बदौलत पाकिस्तान ने जीता तीसरा T20I, सीरीज पर कब्जा कर साउथ अफ्रीका से लिया बदला

First published on: Nov 02, 2025 11:37 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.