IND W vs ENG W: भारतीय महिला टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में अभी तक 2 मैच खेले गए हैं और दोनों मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। सीरीज का दूसरा मैच ब्रिस्टल में खेला गया, इस मैच में भी शानदार जीत हासिल करके टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे मैच में 24 साल की अमनजोत कौर ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
अमनजौत कौर का पहला टी20 अर्धशतक
इंग्लैंड दौरे पर टी20 सीरीज के लिए अमनजोत कौर को पहली बार भारतीय महिला टीम का हिस्सा बनाया गया, और दूसरे ही मैच में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से साबित कर दिया कि उनमें कितनी काबिलियत है। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए अमनजोत कौर ने 40 गेंदों पर 63 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी के दौरान अमनजोत ने 9 चौके लगाए। ये उनके टी20 करियर का पहला अर्धशतक है। इसके अलावा गेंदबादी करते हुए अमनजोत ने 3 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट भी चटकाया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए अमनजोत को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
For her match-winning all-round performance in Bristol, Amanjot Kaur receives the Player of the Match award 👏👏#TeamIndia win the 2nd T20I by 24 runs
Scorecard ▶️ https://t.co/j4IYcst6GO
---विज्ञापन---#ENGvIND pic.twitter.com/vyMvrViA0Y
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 1, 2025
भारत ने 24 रन से जीता मैच
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे। टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए जेमिमा और अमनजोत ने 63-63 रन की पारी खेली थी। जेमिमा ने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया था। इसके अलावा स्मृति मंधाना इस मैच में 13 रन ही बना पाईं थीं।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड महिला टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन ही बना पाई थी। इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए टैमी ब्यूमोंट सबसे ज्यादा 52 रन की पारी खेली थी। वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए श्रीचरणी ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: 5 दिन का नहीं होगा दूसरा टेस्ट मैच! बढ़ सकती हैं टीम इंडिया की मुश्किलें