Shubman Gill Creat History: टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा अब खत्म हो चुका है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। जिसको शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम किया। टीम इंडिया को इस सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, इसके बाद भारतीय टीम ने शानदार कमबेक करते हुए सभी मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। वहीं इस सीरीज में कप्तान शुमभन गिल ने एक खास उपलब्धि को भी अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही गिल ने रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है।
गिल ने रोहित शर्मा को पछाड़ा
शुभमन गिल को पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी दी गई थी। अपनी कप्तानी में गिल ने टीम इंडिया के लिए पहली टी20 सीरीज जीती है। वहीं इस सीरीज में गिल का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। बल्लेबाजी करते हुए गिल ने इस सीरीज में 170 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले। एक टी20 सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गिल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
First Series win for Shubham Gill as a Indian Captain ❤️🇮🇳#ShubmanGill • @ShubmanGill pic.twitter.com/WE1xP0XqGu
— Shubman Gill Fc (@ShubmanGill7fc) July 14, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
गिल अब रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं। रोहित शर्मा ने साल 2017 में कप्तान के तौर पर श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 162 रन बनाए थे। वहीं अब गिल से आगे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं। साल 2021 में विराट कोहली ने कप्तान रहते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 231 रन बनाए थे।
What a way to clinch the T20I series! 🙌 Top stuff from our young guns! @ybj_19 and @ShubmanGill were spectacular with the bat in the run chase. 🔥 Congratulations to the entire team and support staff on a fantastic series win. 🇮🇳@BCCI || #ZIMvIND pic.twitter.com/0bykDa3bok
— Jay Shah (@JayShah) July 13, 2024
टीम इंडिया ने 42 रन जीता था मैच
भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का आखिरी मैच 14 जुलाई को हरारे में खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 167 रन बनाए थे। टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली थी। 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में 125 रनों पर ढेर हो गई थी। भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें:- रोहित शर्मा का संन्यास पर बड़ा बयान, फैंस मचाने लगे शोर; देखें Video
ये भी पढ़ें:- युवराज ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट 11 से धोनी को किया बाहर, ‘दुश्मन’ को किया शामिल, जानें किन भारतीयों को मिली जगह