---विज्ञापन---

खेल

IND vs WI: तीसरे दिन फील्डिंग करने नहीं उतरे साई सुदर्शन, चोट पर आया बड़ा अपडेट

IND vs WI 2nd Test: टीम इंडिया की फील्डिंग के दौरान साई सुदर्शन ने जान जोखिम में डालकर एक बेहतरीन कैच पकड़ा था. जिसपर उनको गंभीर चोट भी लगी थी. अब बीसीसीआई ने साई सुदर्शन की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है. तीसरे दिन साई सुदर्शन फील्डिंग करने नहीं उतरे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 12, 2025 10:54
sai sudharsan

IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने दूसरे मैच पर भी पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है. दूसरे दिन टीम इंडिया ने 518 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था, इसके बाद वेस्टइंडीज के 4 विकेट भी दूसरे ही दिन गिर गए थे. टीम इंडिया की फील्डिंग के दौरान साई सुदर्शन ने जान जोखिम में डालकर एक बेहतरीन कैच पकड़ा था. जिसपर उनको गंभीर चोट भी लगी थी. अब बीसीसीआई ने साई सुदर्शन की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है.

फील्डिंग करने नहीं उतरे साई सुदर्शन

दरअसल दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन कैच पकड़ने के दौरान साई सुदर्शन को चोट लग गई थी. जिसके चलते सुदर्शन तीसरे दिन फील्डिंग करने नहीं उतरे. साई सुदर्शन अभी चोट से उबर नहीं पाए हैं. वहीं सुदर्शन की चोट पर अपडेट देते हुए बीसीसीआई ने बताया कि “दूसरे दिन कैच लेने के प्रयास में साई सुदर्शन को चोट लग गई थी. मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है. उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है वे ठीक हैं.”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-विराट कोहली के साथी खिलाड़ी की बढ़ी मुश्किलें, RCB स्टार पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

साई सुदर्शन ने खेली थी अच्छी पारी

पहली पारी में साई सुदर्शन ने अच्छी बल्लेबाजी की थी, पहले मैच में ये खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था. लेकिन दूसरे टेस्ट की पहली पारी में साई सुदर्शन ने 87 रनों की पारी खेली थी. लेकिन अब दूसरी पारी में उनका बल्लेबाजी करना भी मुश्किल है.

भारत ने बनाए थे 518 रन

पहली पारी में टीम इंडिया 518 रन पर 5 विकेट खोकर दूसरे पारी को घोषित कर दिया था. टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 175 और कप्तान शुभमन गिल ने 129 रनों की नाबाद पारी खेली थी. तीसरे दिन टीम इंडिया की तरफ से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली, पहले सेशन में वेस्टइंडीज के 4 विकेट गिर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-AFG vs BAN: मैच के दौरान अफगानी प्लेयर को लगी गंभीर चोट, व्हीलचेयर से ले जाया गया मैदान से बाहर

First published on: Oct 12, 2025 10:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.