IND vs SL Cricket Series के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू होने जा रही 3 मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। श्रीलंका के खेल मंत्री हरिन फर्नाडो से मिली मंजूरी के बाद टीम की घोषणा की गई है। 16 सदस्यीय इस टीम की कमान चरिथ असलांका को सौंपी गई है। असलांका को वानिंदु हसरंगा की जगह टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वानिंदु हसरंगा ने टी20 वर्ल्ड 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। चरिथ असलांका अब तक टी20 क्रिकेट टीम के उपकप्तान थे। असलांका 2016 में श्रीलंका की अंडर-19 टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। श्रीलंका की टीम भारत के साथ 27, 28 व 30 जुलाई को टी20 क्रिकेट मैच खेलेगी।
टी20 क्रिकेट सीरीज के लिए घोषित श्रीलंका टीम
चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निस्सांका, कुसल जनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल, कामिंडू मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदू हसरंगा, दुनीथ वेललागे, महेश दीक्षाना, चमिंडू विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुश्मंथा चमीरा और बिनुरा फर्नांडो।
Sri Lanka announces the T20I squad for the India series, with Asalanka named as captain. #SLvIND pic.twitter.com/O5oeyFtLHU
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 23, 2024
---विज्ञापन---
टी20 क्रिकेट सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत व संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।
🆙 Next 👉 Sri Lanka 🇱🇰#TeamIndia are back in action with 3 ODIs and 3 T20Is#INDvSL pic.twitter.com/aRqQqxjjV0
— BCCI (@BCCI) July 18, 2024
ये भी पढ़ें:- मोहम्मद शमी के बयान पर पूर्व पाक क्रिकेटर का पलटवार, बोले-‘365 में से 300 दिन रोना पड़ेगा’
ये भी पढ़ें:- हार्दिक पांड्या जब सूर्यकुमार यादव से मिले तो कैसा रहा रिएक्शन? सामने आया वीडियो
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: रोहित-विराट खेलेंगे तो बुमराह क्यों नहीं? सामने आई बड़ी वजह