---विज्ञापन---

खेल

IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में ध्रुव जुरेल का खेलना पक्का, इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता! कोच ने दिया बड़ा बयान

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलाकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मैच की प्लेइंग XI में ऋषभ पंत के साथ-साथ शानदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की जगह भी लगभग पक्की मानी जा रही है. टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच ने जुरेल के खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Nov 12, 2025 15:28
Dhruv Jurel
Dhruv Jurel

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. सीरीज का पहला टेस्ट कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मुकाबले में शानदार जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगी. वहीं, इस मैच की प्लेइंग XI में भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की जगह लगभग पक्की मानी जा रही है. ऋषभ पंत की वापसी के बावजूद जुरेल का पहले टेस्ट में खेलाना तय माना जा रहा है. हालांकि, जुरेल की प्लेइंग XI में एंट्री होने से किसी एक खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है. इसको लेकर टीम इंडिया के कोच ने खुद बड़ा बयान दिया है.

कोलकाता टेस्ट में खेलेंगे ध्रुव जुरेल!

24 साल के ध्रुव जुरेल इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. जुरेल ने हाल ही में साउथ अफ्रीका ए खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट की दोनों पारियों में बैक टू बैक शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने पहली पारी में नाबाद 132 और दूसरी पारी में नाबाद 127 रन बनाए थे. इस शानदार के प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने कोलकाता टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग XI में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली थी.

---विज्ञापन---

वहीं, अब टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने मैच से पहले जुरेल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “मैं बहुत हैरान रहूंगा, अगर इस हफ्ते होने वाले टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत नहीं खेलते हैं.” कोच के इस बयान से यह साफ तो हो गया है कि जुरेल कोलकाता टेस्ट में खेलते हुए नजर आएंगे. लेकिन अब सवाल उठता है कि अगर जुरेल को मौका मिलता है तो किस खिलाड़ी को बेंच पर बैठना होगा.

ये भी पढ़ें- CSK छोड़ने के लिए Ravindra Jadeja ने रखी अब नई शर्त! ऐसा होने पर ही राजस्थान के खेमे में होंगे शामिल

किसका कटेगा प्लेइंग XI से पत्ता?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग XI में ध्रुव जुरेल की एंट्री से साई सुदर्शन और नीतिश कुमार रेड्डी में से किसी एक खिलाड़ी का पत्ता करना पक्का है. अगर जुरेल को नंबर-3 पर खिलाया जाता है तो सुदर्शन को बाहर बैठना पड़ सकता है. वहीं, अगर जुरेल को निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए प्लेइंग XI में शामिल किया जाता है तो नीतिश रेड्डी को बाहर किया जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें, तो नीतिश रेड्डी को बाहर बैठना पड़ सकता है. नीतिश वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें ज्यादा खेलने के मौके नहीं मिले.

पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें- इस्लामाबाद विस्फोट के बाद मोहसिन नकवी ने उठाया बड़ा कदम, श्रीलंका टीम की सुरक्षा पर उठे थे सवाल

First published on: Nov 12, 2025 03:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.