India vs South Africa Test Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. 14 नवंबर से शुरू होने जा रही इस टेस्ट सीरीज में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खेलते हुए नजर आएंगे. पंत इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें तीन महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ा. हालांकि, पंत अब पूरी तरह से फिट हैं और वापसी करने के लिए तैयार हैं. पंत को उपकप्तान भी बनाया गया है. उनके अलावा, स्टार तेज गेंदबाज आकाशदीप की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है.
शुभमन गिल कप्तानी वाली इस टीम में केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. वहीं, ऑलराउंडर्स में रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और नीतिश कुमार रेड्डी को चुना गया है. गेंदबजों की बात करें तो कुलदीप यादव स्पिन विभाग की कमान संभालेंगे, जबकि पेस अटैक की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के कंधों पर होगी. वहीं, एक बार फिर अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में नहीं चुना गया है. शमी फिलहाल रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन फिर भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.









