---विज्ञापन---

IND vs SA: क्या बारिश करेगी चौथे टी-20 मैच का मजा किरकिरा? जानें जोहान्सबर्ग में कैसा रहेगा मौसम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का चौथा टी-20 मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। तीसरे टी-20 में टीम इंडिया का प्रदर्शन कमाल का रहा था।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 15, 2024 07:22
Share :
IND vs SA

IND vs SA 4th T20 Weather Update: सेंचुरियन में जोरदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया सीरीज के आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका से 15 नवंबर (शुक्रवार) को जोहान्सबर्ग में भिड़ेगी। सूर्या एंड कंपनी की निगाहें सीरीज को अपने नाम करने पर होंगी। तीसरे टी-20 मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन उम्दा रहा था। तिलक वर्मा ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली थी। वहीं, अभिषेक शर्मा भी बेहतरीन लय में दिखाई दिए थे। गेंदबाजी में अर्शदीप और वरुण चक्रवर्ती इस सीरीज में काफी कारगर रहे हैं। दूसरी ओर, प्रोटियाज टीम पिछले मैच में मिली हार का हिसाब द वांडर्स मैदान में चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

बारिश बनेगी विलेन?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का अंतिम मुकाबला जोहान्सबर्ग के द वांडर्स मैदान पर खेला जाना है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दिन जोहान्सबर्ग में बारिश होने के 40 प्रतिशत चांस हैं। हालांकि, क्रिकेट फैन्स के लिए अच्छी खबर यह है कि मैच के वक्त बारिश होने की संभावना सिर्फ 13 प्रतिशत है। यानी इंद्र देव चौथे टी-20 मैच के रोमांच में खलल डालते हुए शायद ही नजर नहीं आएंगे। जोहान्सबर्ग में तापान 16 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद जताई जा रही है। मैदान पर बादल छाए रह सकते हैं, जिसका फायदा दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों को मिल सकता है। तीसरे टी-20 को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।

---विज्ञापन---

तिलक ने मचाया था धमाल

सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में तिलक वर्मा ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया था। नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरे युवा बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 51 गेंदों पर अपने टी-20 करियर का पहला शतक ठोका था। तिलक ने 191 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 107 रन की नाबाद पारी खेली थी, जिसके दम पर टीम इंडिया स्कोर बोर्ड पर 219 रन लगाने में सफल रही थी। तिलक के अलावा अभिषेक शर्मा भी इस सीरीज में पहली बार टच में दिखाई दिए थे और उनके बल्ले से 25 गेंदों पर 50 रन की तेज तर्रार पारी निकली थी। वहीं, गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट अपने नाम किए थे।

HISTORY

Written By

Shubham Mishra

First published on: Nov 15, 2024 07:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें