India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में चैम्पियंस ट्रॉफी का पांचवां मैच जारी है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। मैच में जैसे ही भारत ने टॉस हारा, वैसे ही उसके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दरअसल अब भारत लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाला देश बन गया है, जहां उसने 12वीं बार टॉस हारा है। इससे पहले यह रिकॉर्ड नीदरलैंड के नाम था, जिसने मार्च 2011 से अगस्त 2013 के बीच लगातार 11 बार टॉस हारा था।
Rohit Sharma lost 12 consecutive toss in a row 😭😭 pic.twitter.com/btEvjwxikO
---विज्ञापन---— ` (@ProteinKohli) February 23, 2025
यह अच्छी पिच लग रही है- रिजवान
टॉस जीतने के बाद रिजवान ने कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यह अच्छी पिच लग रही है। हम अच्छा टारगेट रखना चाहते हैं। आईसीसी इवेंट में हर मैच महत्वपूर्ण होता है। हम चीजों को सामान्य रखेंगे। लड़के इन परिस्थितियों से परिचित हैं। हमने यहां अच्छा प्रदर्शन किया है और हम आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। हमने अपना पिछला मैच गंवा दिया था, लेकिन अब यह हमारे लिए अतीत की बात है। टीम में एक बदलाव है, जहां फखर बाहर हैं और इमाम उल हक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेंगे।’
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: महामुकाबले से पहले लाइव शो में वसीम अकरम ने उड़ाया विराट का मजाक, देखें VIDEO वायरल
फर्क नहीं पड़ता कि टॉस किसने जीता- रोहित
टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित ने कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने टॉस जीता है। यह पिछले मैच जैसा ही लग रहा है और पिच धीमी है। हमारे पास अच्छी बैटिंग यूनिट है, इसलिए हम जानते हैं कि अगर पिच स्लो हुई तो हमें क्या करना होगा। टीम से बल्ले और गेंद से अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है। पिछला मैच हमारे लिए आसान नहीं था। आप दबाव में रहना चाहते हैं और खुद को परखना चाहते हैं।’
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान में राष्ट्रगान को लेकर गरमाया माहौल, PCB ने ICC पर फोड़ा ठीकरा; मांगा जवाब