---विज्ञापन---

खेल

India vs Pakistan: पाकिस्तान की खैर नहीं! इस खतरनाक प्लेइंग XI के साथ उतरा भारत

Team India Playing XI: पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। आइए एक नजर डालते हैं इस मैच में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरा है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Feb 23, 2025 14:16
Team India Playing XI

Team India Playing XI Againt Pakistan: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव हुआ है, जहां चोटिल फखर जमान की जगह इमाम उल हक को मौका दिया गया है।

भारत ने जीत के साथ की शुरुआत

भारत को अपने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश को छह विकेट से हराने में सफल रहा था, जबकि पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही, जहां टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार गई। पिछले मैच में हारने की वजह से पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो वाला है, जहां एक और हार उसे टूर्नामेंट का बाहर रास्ता दिखा सकती है।

---विज्ञापन---

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

भारत-पाकिस्तान के बीच वनडे इतिहास

आईसीसी वर्ल्ड कप इतिहास में भारत ने पाकिस्तान पर दबदबा बनाया है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास कुछ और ही कहानी बयां करता है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबलों में पाकिस्तान 3-2 से आगे है, जिसमें 2017 का फाइनल भी शामिल है।

वनडे में पाकिस्तान के पास बढ़त

इस मैच में भारत को एकतरफा अंदाज में हार झेलनी पड़ी थी। कुल मिलाकर देखा जाए तो वनडे में पाकिस्तान का भारत पर पलड़ा भारी है, जहां उसके पास 73-57 की बढ़त है। दोनों टीमों के बीच पांच वनडे मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान में राष्ट्रगान को लेकर गरमाया माहौल, PCB ने ICC पर फोड़ा ठीकरा; मांगा जवाब

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Feb 23, 2025 02:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें