India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को सुपरहिट मुकाबला होने जा रहा है। रोहित शर्मा और उनकी टीम पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों को हराकर पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि मिचेल सेंटनर की अगुवाई में कीवी टीम भी टॉप फोर में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच सेमीफाइनल मुकाबले से पहले एक प्रैक्टिस की तरह है और यही वजह है कि इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
क्या रोहित शर्मा को मिलेगा आराम?
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय कप्तान रोहित को आराम दिया जा सकता है। रोहित को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने स्पष्ट कर दिया है कि वो पूरी तरह ठीक हैं। लेकिन वो नॉकआउट मुकाबले में शायद सतर्कता बरतना चाहेंगे। अगर हिटमैन को आराम दिया जाता है, तो केएल राहुल टॉप ऑर्डर में वापसी करेंगे और शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। रोहित के ना होने पर गिल टीम की कमान संभालेंगे।
Virat Kohli and Rohit Sharma in the practice session. 🇮🇳 pic.twitter.com/iPHOUhq1Vf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 1, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में अब कोच आकिब जावेद पर लटकी तलवार, जानें किसे मिल सकती है ये जिम्मेदारी
पंत की हो सकती है वापसी
मैच के नतीजे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, ऐसे में इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका नहीं मिला है।
शमी को भी दिया जा सकता है आराम
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दे सकता है। 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले शमी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी। हालांकि, रोहित की तरह ही भारतीय खेमे ने स्पष्ट किया है कि शमी को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है। टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दे सकती है। पंत की तरह अर्शदीप को भी अभी तक मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में कोई मैच नहीं खेलने को मिला है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
यह भी पढ़ें: WPL 2025: दिल्ली के आगे RCB के धुरंधर हुए फेल, एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हराया