---विज्ञापन---

खेल

CT 2025: भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल रद्द होने पर कौन बनेगा चैम्पियन? क्या कहता है ICC का नियम

IND vs NZ: चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड की टीमें भिडे़ंगी। मैच से पहले फैंस के मन में यही सवाल है कि अगर बारिश विलेन बनती है तो विजेता का फैसला कैसे होगा।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Mar 6, 2025 14:13
India vs New Zealand CT 2025

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को होना है। इस मैच का दोनों टीमों के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस एडीशन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। दोनों के बीच दुबई में ही ग्रुप स्टेज का मैच खेला गया था, जहां भारत ने 44 रन से जीत दर्ज की थी। फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के उतरने से पहले फैंस के मन में एक ही सवाल है कि अगर बारिश की वजह से यह मैच रद्द होता है, तो विजेता टीम का फैसला कैसे निकलेगा।

क्रिकेट में कई बार ऐसा देखा गया है, जब बारिश की वजह से कोई मैच पूरा नहीं हो सका। इस समस्या से निपटने के लिए अकसर नॉकआउट मैचों में रिजर्व डे रखा जाता है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में भी रिजर्व डे का नियम लागू है। इसके तहत अगर 9 मार्च को बारिश की वजह से मैच रद्द हो जाता है, तो यह मैच अगले दिन वहीं से शुरू होगा।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: CT 2025: हार के बाद साउथ अफ्रीका टीम के हेड कोच का बड़ा बयान, पिच को लेकर कही ये बात

जब फाइनल में बारिश बनी विलेन

चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले आठ एडीशन में सिर्फ एक बार ऐसा देखने को मिला है, जब बारिश फाइनल में विलेन बनी थी। तब साल 2002 में भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। उस मैच में भी एक रिजर्व डे था, लेकिन रिजर्व डे के दिन भी बारिश ने लगातार परेशान किया। आखिर में इस मैच को रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद भारत और मेजबान श्रीलंका दोनों संयुक्त रूप से चैम्पियन बने थे।

फाइनल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं

AccuWeather की रिपोर्ट बताती है कि दुबई में फाइनल मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। मैच के दिन आसमान साफ ​रहेगा और तापमान के 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। फैंस के मैच के दौरान गर्मी से परेशान रहने की उम्मीद है। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि बारिश फाइनल के दौरान विलेन नहीं बनेगी।

यह भी पढ़ें: ‘जुबान पर लगाम रखें, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’, बेटे बाबर आजम की लगातार आलोचना पर भड़के आजम सिद्दीकी

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Mar 06, 2025 02:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें