IND vs NZ Final: 25 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होनी है। 9 मार्च को दुबई का मैदान इस ऐतिहासिक मुकाबले का गवाह बनेगा। रोहित की सेना ने टूर्नामेंट में अब तक कमाल का खेल दिखाया है। बल्ले से किंग कोहली महफिल लूटने में सफल रहे हैं, तो श्रेयस अय्यर ने भी अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है। निचले क्रम में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है।
गेंदबाजी में शमी लय में लौट आए हैं, तो स्पिनर्स का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। दूसरी ओर, कीवी टीम ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को धूल चटाते हुए खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई है। फाइनल मैच में टीम इंडिया की तकदीर कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। भारतीय टीम के चैंपियन बनने का रास्ता रोहित की हार में छुपा हुआ है। कैसे और क्यों वो आइए आपको समझाते हैं।
रोहित की हार में छुपा है चैंपियन बनने का रास्ता
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अब तक अजेय रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक खेले सभी चार मैचों में जीत का स्वाद चखा है। मगर टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा एक भी मैच में टॉस नहीं जीत सके हैं। रोहित एक तरफ टॉस हारे हैं, तो दूसरी ओर भारतीय टीम ने जीत का स्वाद चखा है। अब तमाम क्रिकेट फैन्स और भारत का टीम मैनेजमेंट यही दुआ करेगा कि खिताबी मुकाबले में भी टॉस का सिक्का रोहित के पक्ष में ना उछले। यानी टॉस न्यूजीलैंड जीते ताकि फाइनल बाजी टीम इंडिया मार सके। बता दें कि रोहित पिछले 11 वनडे मैचों में लगातार टॉस हार चुके हैं।
India lost 14 consecutive tosses in ODIs: 11 under Rohit Sharma and 3 under KL Rahul.
---विज्ञापन---India’s toss results in the last 13 ODIs:
Lost v 🇦🇺 Ahmedabad, 2023
Lost v 🇿🇦 Johannesburg, 2023
Lost v 🇿🇦 Gqeberha, 2023
Lost v 🇿🇦 Paarl, 2023
Lost v 🇱🇰 Colombo, 2024
Lost v 🇱🇰 Colombo, 2024… pic.twitter.com/zZBApY407m— All Cricket Records (@Cric_records45) March 4, 2025
जीत के विजय रथ पर सवार टीम इंडिया
भारतीय टीम जीत के विजय रथ पर सवार है। टीम ने ग्रुप स्टेज में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज की। बांग्लादेश को रौंदकर भारतीय टीम ने अपने अभियान का आगाज किया था, जिसके बाद रोहित की सेना ने पाकिस्तान को भी चारों खाने चित किया। वहीं, ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को भी धराशायी कर डाला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भी रोहित की पलटन का प्रदर्शन जोरदार रहा था। हालांकि, टीम मैनेजमेंट कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर थोड़ा चिंतित जरूर होगा।
फाइनल में कभी नहीं जीती है टीम इंडिया
आईसीसी इवेंट्स के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को आजतक नहीं हराया है। साल 2000 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को चारों खाने चित करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। वहीं, साल 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी कीवी टीम रोहित की सेना पर भारी पड़ी थी।