---विज्ञापन---

खेल

IND vs NZ Final: टीम इंडिया रहना सावधान! ये 3 कीवी खिलाड़ी तोड़ सकते हैं चैंपियन बनने का सपना, रायडू ने दी वॉर्निंग

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होनी है। रायडू ने उन तीन कीवी खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जो खिताबी मुकाबले में रोहित की सेना के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 7, 2025 11:42
IND vs NZ

IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होनी है। रोहित की सेना सेमीफाइन में ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित करके फाइनल में पहुंची है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है। हालांकि, आईसीसी के नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ गजब का रहा है। आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में तो भारतीय टीम आजतक कीवियों को धूल नहीं चटा सकी है। भले ही ग्रुप स्टेज में रोहित की पलटन ने न्यूजीलैंड को एक बार हराया हो, लेकिन खिताबी मैच में कीवी टीम अलग लेवल का क्रिकेट खेलती है खासतौर पर जब सामने भारतीय टीम हो। भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने उन कीवी खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिनसे टीम इंडिया को फाइनल में सतर्क रहने की जरूरत है।

ये तीन कीवी खिलाड़ी बनेंगे खतरा

अंबाती रायडू ने फाइनल मैच में मिचेल सैंटनर को भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है। रायडू का कहना है कि अपनी घूमती गेंदों के दम पर सैंटनर टीम इंडिया के बैटर्स के लिए सिरदर्द बन सकते हैं। सैंटनर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में 43 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। वहीं, इस टूर्नामेंट में अब तक सैंटनर 7 विकेट निकाल चुके हैं। सबसे खास बात सैंटनर विकेट निकालने के साथ-साथ काफी किफायती भी रहे हैं और उन्होंने 4.85 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं।

---विज्ञापन---

रचिन से रहना होगा सावधान

सेमीफाइनल में शतकीय पारी खेलने वाले रचिन रविंद्र से रायडू ने टीम इंडिया को सतर्क रहने की सलाह दी है। रचिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कमाल की फॉर्म में नजर आए हैं। कीवी बल्लेबाज दो शतक ठोक चुका है और उनके बल्ले से अभी तक खेले 3 मैचों में 75 की औसत से 226 रन निकले हैं। रचिन की खासियत यह है कि वह स्पिन को काफी अच्छा खेलते हैं और बीच के ओवर्स में पारी बुनने का हुनर बखूबी जानते हैं।

रायूड के मुताबिक, न्यूजीलैंड अपने प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव करते हुए डेवोन कॉनवे को मौका दे सकती है। रायडू का कहना है कि कॉनवे की अगर अंतिम ग्यारह में वापसी होती है, तो वह रोहित की सेना का काम खराब कर सकते हैं। शुरुआती दो मैचों में कॉनवे को मौका दिया गया था, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ Final: रोहित की हार में छुपा है टीम इंडिया के चैंपियन बनने का रास्ता! हाथ मलता रह जाएगा न्यूजीलैंड

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 07, 2025 11:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें