IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होनी है। रोहित की सेना सेमीफाइन में ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित करके फाइनल में पहुंची है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है। हालांकि, आईसीसी के नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ गजब का रहा है। आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में तो भारतीय टीम आजतक कीवियों को धूल नहीं चटा सकी है। भले ही ग्रुप स्टेज में रोहित की पलटन ने न्यूजीलैंड को एक बार हराया हो, लेकिन खिताबी मैच में कीवी टीम अलग लेवल का क्रिकेट खेलती है खासतौर पर जब सामने भारतीय टीम हो। भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने उन कीवी खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिनसे टीम इंडिया को फाइनल में सतर्क रहने की जरूरत है।
ये तीन कीवी खिलाड़ी बनेंगे खतरा
अंबाती रायडू ने फाइनल मैच में मिचेल सैंटनर को भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है। रायडू का कहना है कि अपनी घूमती गेंदों के दम पर सैंटनर टीम इंडिया के बैटर्स के लिए सिरदर्द बन सकते हैं। सैंटनर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में 43 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। वहीं, इस टूर्नामेंट में अब तक सैंटनर 7 विकेट निकाल चुके हैं। सबसे खास बात सैंटनर विकेट निकालने के साथ-साथ काफी किफायती भी रहे हैं और उन्होंने 4.85 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं।
𝟑 𝐊𝐢𝐰𝐢𝐬 𝐰𝐡𝐨 𝐜𝐨𝐮𝐥𝐝 𝐭𝐫𝐨𝐮𝐛𝐥𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐌𝐞𝐧 𝐢𝐧 𝐁𝐥𝐮𝐞! 🇳🇿🆚🇮🇳@RayuduAmbati picks the New Zealand players India must watch out for in the 𝗙𝗜𝗡𝗔𝗟! 👀🏏#ChampionsTrophyOnJioStar FINAL 👉 #INDvNZ | SUN, 9th March, 1:30 PM on Star Sports 1, Star Sports 1… pic.twitter.com/GOdOx2dzda
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 6, 2025
---विज्ञापन---
रचिन से रहना होगा सावधान
सेमीफाइनल में शतकीय पारी खेलने वाले रचिन रविंद्र से रायडू ने टीम इंडिया को सतर्क रहने की सलाह दी है। रचिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कमाल की फॉर्म में नजर आए हैं। कीवी बल्लेबाज दो शतक ठोक चुका है और उनके बल्ले से अभी तक खेले 3 मैचों में 75 की औसत से 226 रन निकले हैं। रचिन की खासियत यह है कि वह स्पिन को काफी अच्छा खेलते हैं और बीच के ओवर्स में पारी बुनने का हुनर बखूबी जानते हैं।
रायूड के मुताबिक, न्यूजीलैंड अपने प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव करते हुए डेवोन कॉनवे को मौका दे सकती है। रायडू का कहना है कि कॉनवे की अगर अंतिम ग्यारह में वापसी होती है, तो वह रोहित की सेना का काम खराब कर सकते हैं। शुरुआती दो मैचों में कॉनवे को मौका दिया गया था, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ Final: रोहित की हार में छुपा है टीम इंडिया के चैंपियन बनने का रास्ता! हाथ मलता रह जाएगा न्यूजीलैंड