Champions Trophy 2025: फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है, जहां रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दुबई क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में भारत कीवी टीम को हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम करना चाहेगा। इस मैच के शुरू होने से पहले भारत को गुड न्यूज मिली है, जहां उसके खिताब जीतने की संभावना बढ़ गई है। दरअसल, दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला दुबई की उसी पिच पर खेला जाएगा, जहां भारत-पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज मैच खेला गया था। इससे तय है कि एक बार मैच में स्पिनरों का दबदबा देखने को मिलेगा।
23 फरवरी को खेले थे भारत-पाकिस्तान
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के अनुसार, ‘भारत-पाकिस्तान की पिच का इस्तेमाल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए किया जाएगा। पिच का आखिरी बार इस्तेमाल 23 फरवरी को किया गया था और खिताबी मुकाबले से पहले इसे काफी आराम दिया गया है। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच में तेज गेंदबाजों ने 53.4 की औसत से पांच विकेट लिए थे, वहीं स्पिनरों ने 30 की औसत से सात विकेट अपने नाम किए थे।
🚨 CT FINAL PITCH CONFIRMED. 🚨
– India Vs New Zealand Final will be played on the same pitch as the India Vs Pakistan in Dubai. (Cricbuzz). pic.twitter.com/noGOMhJv44
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 7, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: बारिश की वजह से रद्द हुआ फाइनल, तो कौन बनेगा चैंपियन?
दुबई में अब तक नहीं बना 300 रनों का स्कोर
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दुबई में ILT20 के भी कई मैच खेले गए थे। दुबई में हुए मैचों में अभी तक 300 से ज्यादा का स्कोर नहीं देखा गया है। चैम्पियंस ट्रॉफी में अब तक सबसे ज्यादा स्कोर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में देखा गया था, जहां भारत ने 265 रनों का टारगेट हासिल किया था।
भारत ने पाकिस्तान को पीटा
भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप ए के मैच की बात करें तो यहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। मैच में भारत की ओर से कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने मिलकर पांच विकेट लिए, जहां पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारत की ओर से विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए, जिसके दम पर भारत ने छह विकेट की आसान जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें: CT 2025: क्या बदल गया फाइनल का समय, जानें दुबई में कितने बजे शुरू होगा मैच?