IND vs IRE Head To Head: IPL 2024 के बाद अब सभी की निगाहें टी20 विश्व कप 2024 पर टिकी हुई हैं। 2 जून से ICC के इस मेगा इवेंट की शुरुआत होगी। पहले दिन 2 मैच खेले जाएंगे। अमेरिका का सामना कनाडा से तो वेस्टइंडीज की भिड़ंत पापुआ न्यू गिनी से होगी। टीम इंडिया अपने पहले मैच में आयरलैंड से टकाराएगी। यह मुकाबला 5 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और आयरलैंड के बीच आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि रोहित शर्मा की सेना इस विश्व कप का विजयी आगाज कर सकती है। हालांकि, क्रिकेट में कभी भी कोई भी टीम उलटफेर कर सकती है।
हेड टू हेड के आंकड़े
टी20 इंटरनेशनल में भारत और आयरलैंड के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो टीम इंडिया पूरी तरह से हावी है। आयरलैंड टी20 इंटरनेशनल में अब तक भारतीय टीम को नहीं हरा पाया है। दोनों टीमों के बीच अब तक 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने सभी को अपने नाम किया है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20I 10 जून, 2009 को खेला गया था।
कुल मैच- 7
भारत ने जीते- 7
आयरलैंड ने जीते- 0
टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।
🚨India’s squad for ICC Men’s T20 World Cup 2024 announced 🚨
Let’s get ready to cheer for #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/jIxsYeJkYW
— BCCI (@BCCI) April 30, 2024
टी20 विश्व कप 2024 के लिए आयरलैंड टीम
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।
ये भी पढ़ें: रियान पराग की Youtube हिस्ट्री दुनिया के सामने आई, इन एक्ट्रेस के हॉट वीडियोज करते हैं सर्च
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा और सूर्यकुमार…दोनों को किया बाहर, विराट को सौंपी कप्तानी, पूर्व दिग्गज ने चुनी अनोखी प्लेइंग 11