IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने एजबेस्टन के मैदान पर ऐतिहासिक जीत तो हासिल कर ली है लेकिन अब अगला पड़ाव उससे भी ज्यादा मुश्किल नजर आ रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा जिसकी शुरुआत 10 जुलाई से होगी. एजबेस्टन की तरह ही लॉर्ड्स के मैदान पर भी टीम इंडिया के आंकड़े शर्मनाक ही हैं. ऐसे में शुभमन गिल को अगर इस मैच में जीत हासिल करनी है तो टीम के खिलाड़ियों से कुछ खास प्रदर्शन की उम्मीद होगी. कई लोगों को तो याद भी नहीं होगा कि टीम इंडिया ने इस मैदान पर आखिरी मैच कब जीता था?
Fully committed to the cause, India are preparing at Lord’s 🏏🏃♂️#ENGvIND #Lords #JaspritBumrah #INDvsENG pic.twitter.com/W2eieyDJrx
---विज्ञापन---— Cricbuzz (@cricbuzz) July 8, 2025
लॉर्ड्स में कैसा है टीम इंडिया के रिकॉर्ड?
टीम इंडिया का रिकॉर्ड इंग्लैंड के किसी भी मैदान पर अच्छा नजर नहीं आता है. ऐसे ही हालात लॉर्ड्स में भी हैं. टीम इंडिया ने अब तक इस मैदान पर 19 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से केवल 3 में ही जीत दर्ज की है तो वहीं 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ अगर इंग्लैंड की बात करें तो टीम ने इस मैदान पर 145 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 59 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं 35 में हार झेली है.
केवल 3 भारतीय कप्तानों ने लॉर्ड्स में जीता है मैच
टीम इंडिया के लिए इस ऐतिहासिक मैदान पर केवल 3 कप्तान ही जीत दिला पाए हैं. कपिल देव की कप्तानी में साल 1986 में टीम इंडिया ने इस मैदान पर पहली जीत हासिल की थी. इसके बाद टीम इंडिया को इस मैदान पर अगली जीत के लिए 28 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा और साल 2014 में कैप्टन कूल एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने यहां मैच जीता था. इसके बाद आखिरी बार टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में साल 2021 में यहां जीत का स्वाद चखा था.
INDIAN CAPTAINS TO WIN LORD’s TEST AGAINST ENGLAND:
– Kapil Dev.
– MS Dhoni.
– Virat Kohli. pic.twitter.com/pZrzD4kFl7— Johns. (@CricCrazyJohns) July 9, 2025
शुभमन गिल के पास लॉर्ड्स में जीत हासिल कर के एक बार फिर से इतिहास रचने का मौका होगा. एजबेस्टन का किला तो उन्होंने फतह कर लिया है अब बारी लॉर्ड्स की है. युवा टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है और इस मैच के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी प्लेइंग 11 में वापसी करवे जा रहे हैं.
ये भी पढ़िए- MLC 2025 में इस टीम की लगी लॉटरी, बिना खेले फाइनल में पहुंची