---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: शुभमन गिल को ‘डरा’ रहे लॉर्ड्स के आंकड़े, जानें आखिरी बार टीम इंडिया ने कब जीता था मैच?

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड लॉर्ड्स के मैदान पर बेहद ही खराब रहा है. इस मैदान पर टीम इंडिया के 3 कप्तान ही जीत दर्ज पाए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि कब आखिरी बार भारतीय टीम ने इस मैदान पर जीत कब हासिल की थी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nikhil Updated: Jul 9, 2025 11:11
Shubman Gill
Shubman Gill

IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने एजबेस्टन के मैदान पर ऐतिहासिक जीत तो हासिल कर ली है लेकिन अब अगला पड़ाव उससे भी ज्यादा मुश्किल नजर आ रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा जिसकी शुरुआत 10 जुलाई से होगी. एजबेस्टन की तरह ही लॉर्ड्स के मैदान पर भी टीम इंडिया के आंकड़े शर्मनाक ही हैं. ऐसे में शुभमन गिल को अगर इस मैच में जीत हासिल करनी है तो टीम के खिलाड़ियों से कुछ खास प्रदर्शन की उम्मीद होगी. कई लोगों को तो याद भी नहीं होगा कि टीम इंडिया ने इस मैदान पर आखिरी मैच कब जीता था?

---विज्ञापन---

लॉर्ड्स में कैसा है टीम इंडिया के रिकॉर्ड?

टीम इंडिया का रिकॉर्ड इंग्लैंड के किसी भी मैदान पर अच्छा नजर नहीं आता है. ऐसे ही हालात लॉर्ड्स में भी हैं. टीम इंडिया ने अब तक इस मैदान पर 19 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से केवल 3 में ही जीत दर्ज की है तो वहीं 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ अगर इंग्लैंड की बात करें तो टीम ने इस मैदान पर 145 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 59 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं 35 में हार झेली है.

केवल 3 भारतीय कप्तानों ने लॉर्ड्स में जीता है मैच

टीम इंडिया के लिए इस ऐतिहासिक मैदान पर केवल 3 कप्तान ही जीत दिला पाए हैं. कपिल देव की कप्तानी में साल 1986 में टीम इंडिया ने इस मैदान पर पहली जीत हासिल की थी. इसके बाद टीम इंडिया को इस मैदान पर अगली जीत के लिए 28 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा और साल 2014 में कैप्टन कूल एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने यहां मैच जीता था. इसके बाद आखिरी बार टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में साल 2021 में यहां जीत का स्वाद चखा था.

शुभमन गिल के पास लॉर्ड्स में जीत हासिल कर के एक बार फिर से इतिहास रचने का मौका होगा. एजबेस्टन का किला तो उन्होंने फतह कर लिया है अब बारी लॉर्ड्स की है. युवा टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है और इस मैच के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी प्लेइंग 11 में वापसी करवे जा रहे हैं.

ये भी पढ़िए- MLC 2025 में इस टीम की लगी लॉटरी, बिना खेले फाइनल में पहुंची

First published on: Jul 09, 2025 11:11 AM

संबंधित खबरें