IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 5 मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून को लीड्स से होगा। टीम इंडिया लंबे समय के बाद बिना विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली है। लंबे समय से ये दिग्गज टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों में से कोई एक तो टीम का हिस्सा जरूर रहा करता था। हेडिंग्ले टेस्ट मैच से ठीक पहले केएल राहुल ने दुखी होकर इन दोनों दिग्गजों की गैरमौजूदगी पर बयान दिया है।
केएल राहुल अब रोहित-विराट के संन्यास पर बोले
रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी के बाद टीम इंडिया बेहद कमजोर नजर आ रही है। 2 दिग्गजों के नहीं होने से युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा दबाव बनेगा। इसके बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा, ‘विराट और रोहित पिछले एक दशक से भारतीय क्रिकेट के स्तंभ रहे हैं और उनका न होना बहुत बड़ी कमी होगी। अपने अब तक के पूरे करियर में, मैं कभी भी ऐसी टीम में नहीं गया, जिसमें विराट या रोहित न हों। मैंने जो 50 से ज़्यादा टेस्ट मैच खेले हैं, उनमें या तो विराट या रोहित या दोनों ही टीम में रहे हैं।’
KL RAHUL ON ROHIT & VIRAT VIA DC:
“Virat and Rohit have been the pillars of Indian cricket for the last decade or so, and not having them around will be a huge miss. In my whole career so far, I have never walked into a team where there is no Virat or Rohit. The 50-odd Test… pic.twitter.com/pgf3iZdiHA
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 19, 2025
युवा खिलाड़ियों को लेनी होगी जिम्मेदारी
दिग्गजों के टीम से बाहर होने के बाद अब टीम में साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में मौका मिल रहा है। ऐसे में इन खिलाड़ियों के पास अपनी जगह पक्की करने का बड़ा मौका होगा। जिसके बारे में केएल राहुल ने कहा, ‘उस ड्रेसिंग रूम में जाना थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन निश्चित रूप से आपको उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ दिया है और वे भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बने रहेंगे, लेकिन अब समय आ गया है कि हम सभी आगे आएं।’
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: प्रैक्टिस के दौरान करुण नायर को पसलियों में लगी गेंद, क्या लीड्स टेस्ट करेंगे मिस?