Ravindra Jadeja No Ball Rohit Sharma Reaction: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन थोड़ा चिंता में पड़ गई है। पहली पारी में टीम इंडिया ने 445 रन का स्कोर बनाया था। जवाब में इंग्लैंड ने अपना बैजबॉल क्रिकेट जारी रखा और बेन डकेट ने तूफानी शतक जड़ दिया। इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन के अंत तक मात्र 35 ओवर में ही 207 रन बना दिए और उनके सिर्फ दो विकेट गिरे। इस दौरान इंग्लैंड की पारी के 31वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने जो रूट के सामने दो नो बॉल फेंक दीं। इसके बाद रोहित शर्मा खुश नहीं दिखे और उनके कुछ शब्द स्टंप माइक में कैद हो गई। उन्होंने आईपीएल का जिक्र करते हुए भी एक बयान दिया।
रवींद्र जडेजा की नो बॉल पर रोहित का रिएक्शन
रवींद्र जडेजा ने टेस्ट मैच के एक ही ओवर में नो बॉल फेंक दीं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है और अक्सर रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय से नो बॉल फेंकते नजर आ रहे हैं। इस मैच में जडेजा की नो बॉल पर रोहित ने रिएक्ट भी किया। उन्होंने कहा यार यह जड्डू आईपीएल में तो इतनी नो बॉल नहीं फेंकता। फिर वो चिल्लाते हैं और कहते हैं जड्डू समझ ये टी20 है, नो बॉल अलाउड नहीं हैं।
Rohit Sharma represents whole of Dinda Academy when he says “Jaddu samajh ye T20 hai, idhar No balls allowed nahi” 🔥 pic.twitter.com/cQ4s3aJOGm
— Dinda Academy (@academy_dinda) February 16, 2024
---विज्ञापन---
जमकर हुई कुटाई
रवींद्र जडेजा राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन 112 रन बनाकर आउट हुए थे लेकिन गेंदबाजी में उनका फिलहाल कमाल नहीं दिखा। उनकी कतई वनडे व टी20 की तरह कुटाई हुई। दूसरे दिन के अंत तक जडेजा ने 4 ओवर में 33 रन लुटा दिए। उनकी गेंदबाजी में कोई खास दम नहीं दिखा। उन्होंने इस दौरान दो नो बॉल भी फेंकी। इससे पहले भी जडेजा नो बॉल फेंकने पर फंस चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। रोहित शर्मा का बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
“Yaar, ye Jadeja IPL mein to itne No Balls nahi dalta. T20 samajh ke bowling kar, Jaddu”
Rohit Sharma on Ravindra Jadeja, 4-0-33-0. pic.twitter.com/vbfh9rw5Kk
— 𝗖𝗿𝗶𝗰_𝗶𝗻𝘀𝗶𝗱𝗲𝗿 (@cric_insiderr) February 16, 2024
राजकोट टेस्ट में हुई वापसी
रवींद्र जडेजा विशाखापट्टनम में टेस्ट मैच इंजरी के कारण नहीं खेल पाए थे। उनके हैदराबाद टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी। इसी कारण वह विशाखापट्टनम में नहीं खेल पाए। इस टेस्ट मैच में इंजरी के बाद उनकी वापसी हुई है। उन्होंने बल्लेबाजी में कमाल किया और अपना चौथा टेस्ट शतक लगाया है। अब गेंदबाजी में अभी तक तो उनका सिक्का नहीं चला। अब देखना होगा कि वह तीसरे दिन वापसी कर पाते हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG : ‘मेरी गलती थी,’ सरफराज खान को रन आउट कराने के बाद भावुक हुए रवींद्र जडेजा
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन ने पूरे किए 500 टेस्ट विकेट, अनिल कुंबले से भी निकल गए आगे