---विज्ञापन---

IND vs ENG: अश्विन-जडेजा दोनों की थी गलती! क्यों मिली भारत को 5 रन की पेनल्टी? जानें क्या है पूरा नियम

India vs England Rajkot Test 5 Runs Penalty MCC Rule: भारतीय टीम को राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन 5 रन की पेनल्टी झेलनी पड़ी। इसका कारण थे दो स्टार अश्विन और जडेजा

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Feb 16, 2024 12:14
Share :
IND vs ENG Rajkot Test Ravichandran Ashwin 5 Runs Penalty Ravindra Jadeja Mistake MCC Rule
IND vs ENG Rajkot Test Ravichandran Ashwin 5 Runs Penalty Ravindra Jadeja Mistake MCC Rule (Image- News24)

India vs England Rajkot Test 5 Runs Penalty Full Rule: भारतीय टीम ने राजकोट टेस्ट के पहले दिन 5 विकेट खोकर 326 रन बनाने के बाद दूसरे दिन अपनी पारी शुरू की। दिन की शुरुआत में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के रूप में टीम को दो झटके लगे। लेकिन इसके बाद ध्रुव जुरेल और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर टिक गए। लंच तक दोनों ने टीम इंडिया का स्कोर 388 तक पहुंचाया और 57 रन की साझेदारी कर ली। लेकिन इस दौरान पहले सेशन में कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण टीम इंडिया को नुकसान और इंग्लैंड को 5 रन का फायदा हो गया। दरअसल अश्विन को पिच के बीच में दौड़ने के लिए अंपायर ने सजा दी। लेकिन सवाल यह है कि इसमें क्या सिर्फ अश्विन की ही गलती थी।

अश्विन ही नहीं जडेजा की भी गलती!

आपको बता दें कि राजकोट टेस्ट के पहले दिन ही रवींद्र जडेजा को अंपायर ने वॉर्निंग दी थी। पिच के बीच में दौड़ने के लिए गुरुवार को जडेजा को वॉर्निंग मिली और जब शुक्रवार को वही गलती अश्विन ने दोहराई तो फील्ड अंपायर जोएल विल्सन ने टीम को 5 रन की पेनल्टी दे दी। इसके परिणामस्वरूप इंग्लैंड की टीम अब अपनी पारी 5-0 यानी एडवांस में 5 रन के साथ शुरू करेगी। मतलब मेहमानों को 5 रन तोहफे में मिल गए।

---विज्ञापन---

क्या है MCC का पूरा नियम?

अब अगर इस पर MCC के पूरे नियम की बात करें तो Law 41.14.1 के मुताबिक पिच के बीच में दौड़ने का मामला ‘Unfair Play’ के सेक्शन में आता है। नियम में कहा गया है,’पिच को जानबूझकर या किसी भी हालत में नुकसान पहुंचाने की प्रक्रिया अनफेयर मानी जाती है। अगर स्ट्राइकर प्रोटेक्टेड एरिया में खेलने के दौरान जाता है तो उसे वहां से तुरंत हटना होता है। अगर अंपायर को लगता है कि बैटर की डेंजर एरिया में मौजूदगी बिना किसी कारण के है और उससे नुकसान हो सकता है तो अंपायर वॉर्न करता है।’

इस कानून में आगे यह भी कहा गया है कि ऐसे मामले में पहली और फाइनल वॉर्निंग मिलती है। यह पूरी पारी के दौरान अप्लाई होती है। अगर यह गलती टीम के किसी भी साथी के द्वारा दोहराई जाती है तो उसके लिए बैटिंग साइड के ऊपर 5 रन की पेनल्टी लगती है। इस पारी में भी यही हुआ। पहले जडेजा को वॉर्निंग मिली थी और अब अश्विन को जब टोका गया तो टीम के ऊपर पेनल्टी लग गई।

जडेजा ने की दो गलतियां

यानी रवींद्र जडेजा अब दो गलतियों के पूरी में जिम्मेदार हो गए हैं। एक तरफ सरफराज खान के रनआउट के बाद भी उन पर सभी ने निशाना साधा। इसके कारण वह शतक के बावजूद विलेन बने। अब इस मामले में भी जडेजा को पहली वॉर्निंग दी गई थी। जिसका टीम इंडिया को दूसरी गलती के बाद 5 रन से खामियाजा उठाना पड़ेगा। मौजूदा दौर में टेस्ट मैच के लिए जो बैजबॉल चल रहा है, उसमें एक-एक रन कीमती होता है।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: जडेजा का प्रदर्शन देख पूर्व कोच को याद आए डॉन ब्रैडमैन, ऑलराउंडर को लेकर कही बड़ी बात

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: अश्विन ने करा दिया टीम इंडिया का नुकसान, इंग्लैंड को बैटिंग से पहले ही मिले 5 रन

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Feb 16, 2024 12:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें