IND vs ENG, 4th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन बढ़िया रहा। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और इसी बीच एक बड़ा झटका टीम को लगा। ऋषभ पंत बुरी तरह से चोटिल हो गए और उन्हें रिटायर हर्ट कर दिया गया। पंत सही तरह से खड़े नहीं हो पा रहे थे। बाद में दिखाया गया कि पंत स्कैन के लिए जा रहे हैं। अब ऋषभ को लेकर बड़ी खबर आई है और यह कई सारे फैंस को झटका देगी।
ऋषभ पंत 6 हफ्तों के लिए बाहर!
बीसीसीआई के एक सूत्र ने एक्सप्रेस स्पोर्ट्स को बताया कि ऋषभ पंत को 6 हफ्तों तक एक्शन से दूर रहने की सलाह दी गई है। इसका सीधा अर्थ है कि वो बाहर हो चुके हैं। खबरों के अनुसार पंत सहारा लिए बिना चल भी नहीं पा रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया, ‘स्कैन की रिपोर्ट ने फ्रैक्चर दिखाया है और वो 6 हफ्तों के लिए बाहर हो चुके हैं। मेडिकल टीम यह देख रही है, कि वो पैन किलर लेकर दोबारा बैटिंग करने आ पाएंगे, या नहीं। उन्हें अभी भी चलने के लिए मेडिकल सपोर्ट की जरूरत है और उनके बल्लेबाजी के लिए उतरने के चांस ना के बराबर लग रहे हैं।’
🚨 PANT OUT FOR 6 WEEKS. 🚨
– Rishabh Pant advised a 6 week rest for a fractured toe. (Express Sports). pic.twitter.com/d3oavEU1C1
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 24, 2025
ईशान किशन की होगी पांचवें टेस्ट के लिए एंट्री?
ऋषभ पंत की चोट ने अब ईशान किशन के टेस्ट स्क्वाड में जगह बनाने के चांस बढ़ा दिए हैं। इस समय ईशान नाटिंघमशायर की ओर से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। भारत के पास अभी टेस्ट टीम में ध्रुव जुरेल के रूप में विकेटकीपर हैं। हालांकि, पंत को अगर रिप्लेस किया जाता है, तो फिर हालिया प्रदर्शन को देखते हुए झारखंड के ईशान किशन को ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए शामिल किया जा सकता है।
🚨 KISHAN IN TEST CRICKET. 🚨
– Ishan Kishan likely to be added for the 5th Test Vs England. (Devendra Pandey). pic.twitter.com/Wvc5otJpm3
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 24, 2025
भारत ने पहले दिन बनाए 264 रन
भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट में पहले बल्लेबाजी की। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने बढ़िया अंदाज में शुरुआत की। साई सुदर्शन की ओर से अर्धशतक आया। ऋषभ पंत 37 रन पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन चोटिल हो गए। दिन खत्म होने तक भारत ने 83 ओवर में 264 रन बनाए। अभी रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर, दोनों 19 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ऋषभ पंत की चोट से इंग्लैंड को फायदा! जीत के बढ़े 25% चांस, पूर्व कप्तान का बड़ा दावा