India won third test : राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में शानदार मात दी है। 557 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पारी महज 122 रन पर ही सिमट गई। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवल ने कमाल की बल्लेबाजी की और लगातार दूसरे मैच में दोहरा शतक लगाया था। वहीं सरफराज खान और शुभमन गिल ने भी भारत को दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 430 रन तक पहुंचाने में अर्धशतक लगाकर योगदान दिया था। जिसकी वजह से भारत इंग्लैंड को 557 रन का लक्ष्य देने में सफल रहा। जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 122 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत की तरफ से गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा हीरो रहे, जिन्होंने 12.4 ओवर की गेंदबाजी में 41 रन देकर 5 बल्लेबाजों के पवेलियन भेजा।
Smiles all around here in Rajkot 😃👌#TeamIndia win the 3rd Test by 434 runs and take a 2⃣-1⃣ lead in the Test series 👏👏
---विज्ञापन---Scorecard ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/C5QeI757QN
— BCCI (@BCCI) February 18, 2024
---विज्ञापन---
फिरकी में फंसे अंग्रेज
पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले इंग्लिश बल्लेबाज को दूसरी पारी में भारतीय स्पिनरों की स्पिन गेंदबाजी बिल्कुल समझ नहीं आई। इंग्लैंड के 8 बल्लेबाज स्पिनर की गेंद पर आउट हुए थे। जिस पिच पर भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 430 रन का स्कोर खड़ा किया था तो वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज सिर्फ 122 रन ही बना सके। इंग्लैंड की दूसरी पारी में सबसे बड़ा स्कोर तेज गेंदबाज मार्क वुड ने बनाया था। वुड ने अंतिम आखिर में आकर 15 गेंदों पर 33 रन की आतिशी पारी खेली। मगर उनके अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया।
FIFER at his home ground 😎@imjadeja with the final wicket to seal the win for #TeamIndia 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/vr6uBPRZSw
— BCCI (@BCCI) February 18, 2024
जडेजा ने किया कमाल
पहली पारी में बल्लेबाजी में कमाल करने वाले रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में गेंदबाजी में कमाल कर दिया। जडेजा की स्पिन गेंदबाजी का जवाब किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज के पास नहीं था। उन्होंने मैच के चौथे दिन ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बने फोक्स और मार्क वुड को अपना शिकार बनाया था। इंग्लैंड टीम की मजबूत बल्लेबाजी जडेजा की फिरकी के आगे ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
It's @imjadeja with the final breakthrough 😎 #TeamIndia win the 3rd Test by 434 runs! 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/A4juPRkWX8
— BCCI (@BCCI) February 18, 2024
यशस्वी जायसवाल ने खेली बेहतरीन पारी
भारत की पहली पारी में सस्ते में आउट होने वाले 22 साल के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तीसरे दिन शतक लगाया और चौथे दिन करने आए और अपना दोहरा शतक पूरा किया। उनकी आतिशी पारी के समाने किसी भी अंग्रेज गेंदबाज कोई कमाल नहीं दिखा पाया। उन्होंने 236 गेंदों पर 214 रन की बेहतरीन पारी खेली। जिसके बाद वह टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम की बराबरी कर ली है।
A roaring win in Rajkot! 🏟️#TeamIndia register a 434-run win over England in the 3rd Test 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/87M3UiyWcw
— BCCI (@BCCI) February 18, 2024
भारत ने बनाई सीरीज में बढ़त
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 2-1 की बढ़त बना ली है। हैदराबाद टेस्ट को 28 रन से गंवाने के बाद भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम में शानदार वापसी की और 106 रन से मुकाबला अपने नाम किया। जिसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला गया। जिसमें भारत ने 434 रन के बड़े अंतर से इंग्लैंड की बैजबॉल की हवा निकाल दी। अब सीरीज का चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- खाना खाने के बाद सीने में क्यों होती है जलन? कैसे करें बचाव
ये भी पढ़ें- IND vs ENG : ध्रुव जुरेल की मुस्तैदी, मोहम्मद सिराज का थ्रो; देखते रह गए बेन डकेट
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: जायसवाल ने रचा एक और इतिहास, टेस्ट की एक पारी में जड़ें सबसे अधिक छक्के