---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: लॉर्ड्स का ‘बादशाह’ रचने जा रहा इतिहास, 1 रन बनाते ही स्टीव स्मिथ को छोड़ देगा पीछे

IND vs ENG: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में खेलते हुए जो रूट ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बना लिए हैं। एक रन बनाते ही वो अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक जड़ेंगे और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ देंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nikhil Updated: Jul 11, 2025 12:51
Steve Smith and Joe Root
Steve Smith and Joe Root

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। एक तरफ भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को बांध कर रखा तो वहीं जो रूट और बेन स्टोक्स की जोड़ी ने इंग्लैंड की पारी को बिखरने से बचा लिया। मैच के दूसरे दिन जो रूट के पास इतिहास रचने का मौका होगा और वो एक रन बनाते ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ देंगे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक वो 99 रन बनाकर नाबाद हैं। वो क्या कारनामा करने वाले हैं आइए आपको भी बताते हैं।

लॉर्ड्स में जो रूट की जमीं नजरें

बैजबॉल खेलने के लिए मशहूर इंग्लैंड की टीम लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ अलग अंदाज में खेलती हुई नजर आई। जो रूट अपने पुराने अंदाज में खेले और बल्लेबाजी में अपनी क्लास दिखाते हुए नजर आए। उन्होंने 191 गेंदों का सामना करते हुए 99 रन बनाए हैं। खेल के दूसरे दिन जब वो बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो उनके पास स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ने का शानदार मौका होगा। एक रन बनाते ही वो 37वां शतक पूरा करेंगे और टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ देंगे। स्टीव स्मिथ के नाम टेस्ट में 36 शतक हैं।

---विज्ञापन---

लॉर्ड्स में शानदार रहा है रूट का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के शानदार बल्लेबाज और फैब 4 में से एक जो रूट भारत के खिलाफ पहले 2 मैचों में तो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। लॉर्ड्स में लौटते ही उनका बल्ला एक बार फिर से रंग में लौट आया है। रूट को अगर लॉर्ड्स का बादशाह कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा क्योंकि इस मैदान पर उनका प्रदर्शन ही इतना खास रहा है। अभी तक उन्होंने इस मैदान पर खेले 22 मैचों में 2022 रन ठोके हैं और इस दौरान उनका औसत 54.64 का रहा है। इस मैदान पर वो 7 शतक और 7 अर्धशतक लगा चुके हैं।

ये भी पढ़िए- IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन नंबर-1 बल्लेबाज को जसप्रीत बुमराह ने ऐसे किया ढेर, देखें शानदार VIDEO

First published on: Jul 11, 2025 12:44 PM

संबंधित खबरें