---विज्ञापन---

ENG vs SL: टेस्ट सीरीज से पहले कोचिंग स्टाफ में हुआ बड़ा बदलाव, इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

ENG vs SL: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने इस सीरीज के लिए कोचिंग स्टाफ में इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी को शामिल किया है। उम्मीद की जा रही है कि इस फैसले से श्रीलंका टीम को फायदा होगा।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Aug 13, 2024 18:48
Share :

ENG vs SL: श्रीलंका की क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है। इस सीरीज का पहला मैच 21 अगस्त से खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला किया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए इयान बेल को नेशनल टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। वो श्रीलंका की टीम के साथ 16 अगस्त से वर्क करना शुरू कर देंगे। बेल का ये कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ इसी सीरीज के लिए है।

बेहद शानदार रहा है रिकॉर्ड

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल ने 118 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 42.69 की औसत से 7727 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 22 शतक बनाए थे। इयान बेल को लेकर श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने कहा, ‘उन्हें लोकल कंडीशन की जानकारी है। उनके पास इंग्लैंड में खेलने का काफी ज्यादा अनुभव हैं। हमें विश्वास है कि उनका ये अनुभव इस दौरे पर हमारे काम आएगा।

 

ये भी पढ़ें: क्या पूरी होगी विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल की मांग? दिग्गज रेसलर के वकील विदुष्पत सिंघानिया ने दिया जवाब

इंग्लैंड में श्रीलंका को खेलने हैं तीन टेस्ट मैच

श्रीलंका को इंग्लैंड में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 21 अगस्त को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच 29 अगस्त को लॉर्ड्स में होगा। इस सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 6 सितंबर को ओवल में खेला जाएगा।

टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम

धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, निशान मधुशंका, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, निसाला थरका, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफरी वेंडरसे, मिलन रथनायके।

टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), डेनियल लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (उपकप्तान), जो रूट, जॉर्डन कॉक्स, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर, ओली स्टोन, मैट पॉट्स।

ये भी पढ़ें: Vinesh Phogat Case Verdict live: क्या व‍िनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर? आज रात होगा फैसला, यहां देखें पल-पल की अपडेट 

HISTORY

Written By

Ashutosh Singh

First published on: Aug 13, 2024 06:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें