---विज्ञापन---

IND vs ENG: भारत को हराने के लिए इंग्लैंड की धांसू प्लेइंग XI तैयार, इस खिलाड़ी को मौका मिलना मुश्किल

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। एक नजर डालते हैं इस मैच के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन पर।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Feb 5, 2025 14:03
Share :
India vs England

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज खत्म हो चुकी है, जिसके बाद दोनों टीमें अब वनडे फॉर्मेट में दो-दो हाथ करती नजर आएंगी। जोस बटलर की टीम टी-20 सीरीज में 1-4 से मिली शर्मनाक हार के बाद हिसाब बराबर करने के लिए बेताब होगी। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले इस मैच में इंग्लैंड की टीम 4 तेज गेंदबाजों वाली मजबूत बॉलिंग लाइनअप के साथ भारत पर पलटवार करने को तैयार है।

इंग्लैंड की टीम के पास सिर्फ एक स्पेशलिस्ट स्पिनर है और इसलिए वह नागपुर की धूल भरी पिच पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए आदिल राशिद पर बहुत ज्यादा निर्भर रहेगी। टीम के पास भारत को उन्हीं की सरजमीं पर टक्कर देने के लिए मजबूत बैटिंग यूनिट है, जिसकी अगुवाई खुद कप्तान बटलर करते हैं। टीम के लिए बेन डकेट और फिल सॉल्ट नई गेंद का सामना करेंगे।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: WPL 2025: गुजरात जायंट्स को मिला नया कप्तान, इस खिलाड़ी के हाथ में टीम की कमान

वनडे टीम में नजर आएंगे जो रूट

टीम के लिए नंबर तीन पर बैटिंग करने के लिए जो रूट फेवरेट हैं, जबकि हैरी ब्रूक नंबर 4 पर विश्वसनीय और भरोसेमंद हैं। टीम अगर जल्दी विकेट गंवाती है तो फिर इन दोनों के पास पारी संभालने की जिम्मेदारी होगी। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने खुद को लोअर ऑर्डर में उतारकर टीम को मजबूती दी है। उनके साथ हमेशा आक्रामक रहने वाले लियाम लिविंगस्टन भी होंगे।

चार पेसर के साथ उतरेगा इंग्लैंड

इंग्लैंड इस मैच में चार तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ उतरेगा। आदिल रशीद एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं जबकि जो रूट बैकअप के तौर पर खेल सकते हैं। जैकब बेथेल भी स्पिन कराते हैं, लेकिन उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह तय नहीं है। तेज गेंदबाजों की बात करें तो जेमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और ब्रायडन कार्से की पेस चौकड़ी को खेलना भारतीय बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा।

पहले वनडे के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, जेमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: क्या इस सीजन खेलेंगे तेज गेंदबाज मयंक यादव? फिटनेस को लेकर जहीर खान ने दिया अपडेट

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Feb 05, 2025 01:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें