England Playing 11: वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में जो रूट की लंबे समय बाद वापसी हुई है। रूट ने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच नंवबर 2023 में खेला था। इसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। चौथे टी-20 इंटरनेशनल में एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर इतिहास रचने वाले साकिब महमूद को भी अंतिम ग्यारह में जगह दी गई है। सीरीज का पहला मैच नागपुर में 6 फरवरी को खेला जाना है। टी-20 सीरीज को भारतीय टीम ने 4-1 से अपने नाम किया था।
For the first time since 2023… Joe Root is back in ODI colours 😍
---विज्ञापन---Your England team to face India tomorrow 🔜 pic.twitter.com/M7AEPCPpxk
— England Cricket (@englandcricket) February 5, 2025
---विज्ञापन---
रूट की हुई वापसी
जो रूट की इंग्लैंड की वनडे टीम में लंबे समय बाद वापसी हुई है। रूट ने इंग्लैंड की ओर से आखिरी एकदिवसीय मुकाबला 11 नवंबर 2023 में खेला था। यानी वनडे वर्ल्ड कप के बाद से यह दिग्गज बैटर टीम से बाहर चल रहा था। हालांकि, टेस्ट में लगातार धांसू प्रदर्शन के चलते रूट को फिर से वनडे टीम में शामिल किया गया है। रूट तकरीबन डेढ़ साल बाद इंग्लैंड की तरफ से वनडे मुकाबला खेलते हुए दिखाई देंगे। पाकिस्तान के खिलाफ खेले अपने आखिरी एकदिवसीय मैच में रूट ने 72 गेंदों पर 60 रन की दमदार पारी खेली थी।
साकिब महमूद को भी मिली जगह
भारतीय टीम के खिलाफ चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच के पहले ही ओवर में भारतीय बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने वाले तेज गेंदबाज साकिब महमूद को भी प्लेइंग 11 में जगह दी गई है। साकिब ने पुणे में खेले गए मैच में कहर बरपाते हुए पहले ही ओवर में तीन विकेट चटकाते हुए इतिहास रच डाला है। साकिब यह कारनामा करने वाले इंग्लैंड की ओर से पहले गेंदबाज बने थे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 35 रन खर्च करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थे। साकिब के साथ-साथ जोफ्रा आर्चर भी भारतीय बल्लेबाजों की नागपुर में परीक्षा लेते हुए नजर आएंगे। वहीं, स्पिन विभाग की जिम्मेदारी आदिल राशिद के कंधों पर होगी।