Ben Stokes Reacts England Loss: इंग्लैंड को भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने पहली बार एजबेस्टन में कोई टेस्ट मैच जीता है। भारत ने इंग्लिश टीम के खिलाफ 336 रनों से जीत प्राप्त की है, जो एक बड़ी बात है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अब दूसरे टेस्ट में हार का कारण बताया।
भारत के खिलाफ हार की वजह बेन स्टोक्स ने सामने रखी
बेन स्टोक्स ने BBC Sports को इंटरव्यू देते हुए इंग्लैंड की हार का असली कारण पिच को बताया। उन्होंने कहा कि मुकाबले के दौरान पिच समय-समय पर भारत को मदद करने लगी। उनके अनुसार इस तरह की पिच पर उनके मुकाबले भारत को खेलने का ज्यादा अनुभव है। स्टोक्स ने कहा, ‘ईमानदारी से बताऊं, तो जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया, यह पिच सब-कॉन्टिनेंट जैसी होती गई। शुरुआत में थोड़ी दिक्कत हुई और हमने यह चीज पहले ही सामने रख दी। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, हमारे लिए चीजें मुश्किल हो गई। हमारे मुकाबले भारतीय गेंदबाजी अटैक को इस तरह की स्थितियों में खेलने की ज्यादा आदत है। कई बार ऐसा हो सकता है। इसे लेकर निराश होने की जरूरत नहीं है। इस हफ्ते उन्होंने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया।’
🗣 “It ended up being more of a subcontinent pitch.”
Ben Stokes thinks the Edgbaston pitch didn’t really suit his England side. #ENGvIND #BBCCricket pic.twitter.com/EnG7uZi6Az
---विज्ञापन---— Test Match Special (@bbctms) July 6, 2025
शुभमन गिल ने बतौर कप्तान दर्ज की पहली जीत
शुभमन गिल को रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया। गिल के लिए बतौर कप्तान शुरुआत कुछ खास नहीं रही। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों से दबदबा बनाया। इंग्लैंड के सामने 608 रनों का टारगेट रखा गया। आकाशदीप ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में कुल 6 विकेट झटके। उन्होंने मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा और वाशिंगटन सुंदर ने भी एक-एक विकेट झटकते हुए भारतीय टीम की जीत में अपना योगदान दिया। इंग्लैंड को 271 रनों पर रोका गया।
View this post on Instagram