IND vs ENG 2nd ODI Weather Report: नागपुर में टॉप क्लास शो के बाद टीम इंडिया अब कटक में रंग जमाने को बेकरार है। रोहत शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन पहले वनडे में कमाल का रहा था। गेंदबाज पूरी तरह से इंग्लिश बल्लेबाजों पर हावी दिखाई दिए थे, तो बैटर्स ने भी खूब धमाल मचाया था। शुभमन गिल फॉर्म में लौट चुके हैं और उन्होंने 87 रन की लाजवाब पारी खेली थी।
वहीं, श्रेयस अय्यर भी रंग में नजर आए थे। टीम के लिहाज से अच्छी खबर यह है कि विराट कोहली दूसरे वनडे के लिए फिट हो गए हैं। दूसरी ओर, बटलर एंड कंपनी सीरीज को 1-1 से बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। आइए आपको बताते हैं कटक में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज।
क्या बारिश बनेगी विलेन?
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है। फैन्स के लिए अच्छी खबर यह है कि मैच के दिन बारिश होने की संभावना लगभग ना के बराबर है। यानी 100 ओवर का रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।
📍 Barabati Stadium, Cuttack
---विज्ञापन---Gearing up for #INDvENG ODI number 2⃣#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/YWbjkigQvn
— BCCI (@BCCI) February 8, 2025
हालांकि, मैदान पर बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना सिर्फ 7 प्रतिशत है। कटक में दिन के समय तापमान 31 डिग्री के आसपास रहेगा, जबकि शाम होते-होते पारा नीचे की तरफ लुढ़केगा और तापमान के 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
कैसी खेलती है कटक की पिच?
कटक में स्पिनर्स की फुल मौज रहती है। गेंद बल्ले पर थोड़ा फंसकर आती है, जिसके चलते इस मैदान पर रन बनाना आसान काम नहीं रहने वाला है। बल्लेबाजों के लिए एक-एक रन के लिए संघर्ष करना पड़ता है। हालांकि, दूसरे वनडे में ओस काफी अहम रोल अदा कर सकती है। यही वजह है कि टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है। इस मैदान पर कुल 27 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं, जिसमें 16 में जीत रनों का पीछा करने वाली टीम के हाथ लगी है। पहली पारी में बाराबती स्टेडियम में औसतन स्कोर 229 का रहा है। वहीं, दूसरी इनिंग में एवरेज स्कोर 201 का है।