IND vs BAN Test Cricket Series: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज का आगाज 19 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। इसलिए दोनों ही टीम इस मैच में किसी भी गलती से बचना चाह रही है।
मैच शुरू होने से एक सप्ताह पहले ही टीम इंडिया आज चेन्नई पहुंच गई है। चेन्नई एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोग अपने चहेते क्रिकेटर की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए।
आज से ही शुरू होगा कैंप
बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर को होने वाले पहले टेस्ट मैच की तैयारियों को लेकर टीम इंडिया आज से ही कैंप करेगी। ये शिविर 18 सितंबर तक रहेगा। इस कैंप में लंबे समय के बाद टेस्ट मैच खेलने जा रही भारतीय टीम को अभ्यास करने का मौका मिल सकेगा।
CAPTAIN IN CHENNAI…..!!!! 🇮🇳
---विज्ञापन---Rohit Sharma has arrived in Chennai for the Test series. [PTI] pic.twitter.com/N99aCp1tHh
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 13, 2024
लंबे ब्रेक के बाद हो रही है वापसी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करीब ढाई महीने के ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। इससे पहले वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में खेलते हुए नजर आए थे। वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी करीब एक महीने के बाद मैदान पर वापसी करेंगे। दोनों दिग्गज खिलाड़ी अगस्त की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे मैच की सीरीज में नजर आए थे।
VIRAT KOHLI HAS REACHED CHENNAI. 👑
– It’s time for the 🐐 to rule Test cricket. pic.twitter.com/hFVsjEx93y
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 13, 2024
पहले टेस्ट मैच के लिए घोषित टीम
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत व ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।
ये भी पढ़ें:- UP T20 League 2024: एक छक्के ने तय की फाइनल की दूसरी टीम, देखें किन दिग्गजों में होगी खिताबी जंग
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जेकर अली अनिक
ये भी पढ़ें:- क्या इस देश में क्रिकेट पर लगेगा बैन? विश्व कप में तहलका मचा चुकी टीम