India vs Bangladesh: चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है, जहां बुधवार से इस मेगा इवेंट की शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेलना है। इस मैच के साथ बांग्लादेशी टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी काबिलियत साबित करने के लिए उतरेगी। बांग्लादेश टीम आईसीसी टूर्नामेंट में नियमित रूप से भाग लेती रही है, लेकिन पिछले कुछ सालों में कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सकी है। टीम ने 2015 के वर्ल्ड कप में क्वार्टर फाइनल और 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचकर जरूर अपनी क्षमता दिखाई।
टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है, जहां तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन जैसे दिग्गज रिटायरमेंट ले चुके हैं। टीम जब भारत के खिलाफ उतरेगी तो कप्तान नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज और तस्कीन अहमद पर दारोमदार होगा। मौजूदा टीम में अनुभव की कमी दिखती है, लेकिन टीम में एनर्जी और स्किल भरपूर है।
The ICC Champions Trophy 2025, Dubai games are set to bring incredible excitement and thrill!
Venue: Dubai International Stadium
Limited tickets still up for grabs for Bangladesh vs India – Thursday, 20 February, get yours NOW!
Tickets available here: https://t.co/ILfoibrQWz pic.twitter.com/kvl8DTx2h2— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) February 16, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: RCB vs DC: कब, कहां देख सकते हैं मैच? यहां देखें दोनों टीमों की संभावित Playing 11
टॉप ऑर्डर पर निर्भर है बांग्लादेश
उनकी बैटिंग लाइनअप टॉप ऑर्डर पर निर्भर है, जबकि उनका बॉलिंग अटैक युवा है। इस वजह से भी उसे विरोधी टीम को पस्त करने के लिए तेज होना पड़ेगा। अनुभवी और उभरते खिलाड़ियों के मिक्सअप के साथ बांग्लादेश टूर्नामेंट में गहरी छाप छोड़ना चाहेगा।
भारत के खिलाफ बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन- तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल सैन शांतो (कप्तान), तौहीद दोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, रिशाद सैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुफिजुर रहमान।
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड- तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल सैन शान्तो (कप्तान), तौहीद दोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, रिशाद सैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुफिजुर रहमान, अरवेज सैन, नसुम अहमद, तंजीम हसन, जेकर अली।
यह भी पढ़ें: WPL 2025: पॉइंट्स टेबल में RCB का जलवा, यहां देखें बाकी टीमों का कैसा है हाल