India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन जीत और हार के साथ दोनों नतीजे संभव नजर आ रहे हैं। तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी सिर्फ 157 रनों पर सिमट गई, जिससे कंगारू टीम को 162 रनों का टारगेट मिला है।
अगर टीम इंडिया किसी तरह कंगारू टीम को इतने रन बनाने से रोकने में कामयाब रही तो यह टेस्ट क्रिकेट में सिडनी के मैदान पर सबसे कम स्कोर में से एक होगा, जिसे टीम डिफेंड करने में सफल रही। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मैदान पर इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 रनों का टारगेट का भी बचाव करने में सफल रही है। मॉडर्न क्रिकेट की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने साल 2010 में सिडनी के मैदान पर 175 रनों के टारगेट का बचाव किया था।
If India defend this target, it will be the 5th lowest target defended in Sydney in Tests.
Lowest total defended in Sydney in Tests: ⬇️
---विज्ञापन---111 – England vs Australia, 1887
117 – South Africa vs Australia, 1994
153 – England vs Australia, 1883
159 – Australia vs Pakistan, 1973
176…— Cricket.com (@weRcricket) January 5, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कंगारू टीम के जख्मों पर विराट कोहली ने छिड़का नमक, भड़क उठे ऑस्ट्रेलियाई फैंस
भारत ने सिडनी में जीता है सिर्फ एक मैच
टीम इंडिया कभी भी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई है। उसने टेस्ट क्रिकेट में इस मैदान पर केवल एक बार जीत हासिल की है। जनवरी 2010 में आखिरी बार किसी टीम ने सिडनी के मैदान पर 180 या उससे कम का स्कोर डिफेंड किया था। तब ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने 176 रन का लक्ष्य रखा था और वो 36 रन से मैच जीतने में सफल रहा था।
If India defend this, it will be their second lowest target defended in away Tests.
Lowest total defended by India in away Tests ⬇️
143 vs Australia, Melbourne, 1981
241 vs South Africa, Johannesburg, 2018
269 vs West Indies, Kingston, 2006
272 vs England, Lord’s, 2021— Cricket.com (@weRcricket) January 5, 2025
सिडनी में दांव पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच सिडनी में रोमांचक मैच जारी है। इस मैच में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज दांव पर लगी है। इस मैच में अगर कंगारू टीम जीती तो वो बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लेगी, वहीं भारत के जीतने पर सीरीज 2-2 से ड्रॉ रहेगी।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी में इतिहास रचेगा भारत? इस आंकड़े से भारतीय फैंस को मिल रही जीत की उम्मीदें